जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज अमृतसर डिपो की बस चंडीगढ़ जा रही थी। इस दौरान जब बस गुरु नानक कॉलेज के पास पहुंची तो ड्राइवर को अटैक आ गया। जिस कारण बस अनियंत्रित हो गई और वाहनों को रौंदते हुए दुकान में जा घुसी। इस दौरान सड़क से गुजर रही गांव पल्ली झिक्की निवासी हर्षदीप बस के नीचे आ गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में 5 अन्य लोग सुरापुर निवासी सुरजीत कौर, गगनप्रीत कौर, हरमन, बंगा निवासी राज कुमार व पठलावा निवासी मनजोत घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोगों के अनुसार बस ड्राइवर को अटैक आ गया था, इसी कारण बस हादसाग्रस्त हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसी नवजोत पाल रंधावा, एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी भी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक युवती कुछ समय पहले ही विदेश से आई थी और बंगा के कॉलेज में पढ़ाई शुरू की थी।