*19 करोड़ की लागत से होगी बैंकमोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत*
*प्रेस वार्ता में जानकारी देते विजय कुमार झा व रामपुनित चौधरी*
*समाजसेवी विजय कुमार झा व एडवोकेट रामपुनित चौधरी ने दायर की थी पीआईएल*
*धनबाद झारखण्ड*
*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*
धनबाद : समाजसेवी विजय कुमार झा व अधिवक्ता राम पुनित चौधरी का प्रयास अब रंग ला रहा है. इन दोनों महानुभावों ने बैंक मोड़ ओवर ब्रिज की मरम्मत के लिए पहले तो संबंधित विभागों से गुहार लगाई. जब बात नहीं तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया. दो महीना पहले हाईकोर्ट ने बैंक मोड़ ओवर ब्रिज की मरम्मत युद्ध स्तर पर कराने का आदेश दिया है.
अब पिछले दिनों से 1970 में निर्मित बैंक मोड़ ओवरब्रिज की मरम्मत का काम प्रारंभ हो गया है. समाज सेवी विजय झा ने गुरुवार 5 अक्टूबर को गांधी सेवा सदन में प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि श्रमिक चौक से गया पुल तक जर्जर स्थिति बनी हुई थी. मरम्मत के लिए उन्होंने विगत 29 जनवरी 2021 को हाई कोर्ट रांची में पीआइएल दायर किया था. पीआईएल में 8 लोगो को पार्टी बनाया गया था. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर 19 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज का जीर्णोद्धार होगा. बता दें कि धनबाद जिले में 51 वर्ष से गया पुल जर्जर अवस्था में है. इसकी मरम्मत की स्वीकृति ढाई वर्ष की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद मिली है. दुर्गा पूजा के बाद मरम्मत का काम किया जाएगा. सेंड फील्ड आई कंपनी भोपाल को ठेका मिला है. इस दौरान बैंक मोड़ और श्रमिक चौक के बीच आवागमन दो माह तक बाधित रहेगा. इस बीच आम लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बावजूद खुशी की बात है कि पुल फिर से सुरक्षित हो जाएगा. प्रेस वार्ता में अधिवक्ता रामपुनित चौधरी भी मौजूद थे.