नई दिल्ली। इंस्टाग्राम पर लड़कियों से दोस्ती कर उनकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर उगाही करने वाले दो आरोपियों को रोहिणी जिला साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। एक आरोपी कंपनी का कैश कलेक्शन एजेंट है जबकि दूसरा ओयो होटल का मैनेजर है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। आरोपियों ने एक युवती को ब्लैकमेल कर उससे 10.5 लाख रुपये वसूल लिए थे। आरोपियों के फोन से पुलिस को सैकड़ों लड़कियों के फोटोग्राफ्स और आईडी मिली है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
आरोपियों की पहचान भलस्वा डेयरी निवासी सौरव (27) और गांव कल्याणपुर, हरदोई निवासी मनीष (22) के रूप में हुई है। सौरव पर छेड़छाड़ का एक मामला भारत नगर थाने में पहले से दर्ज है। साइबर पोर्टल के जरिए रोहिणी साइबर सेल को एक युवती से लाखों रुपये की उगाही करने की शिकायत मिली। जिसमें पीड़िता ने बताया कि करीब दो से तीन साल पहले उसने आदित्य जैन नाम के इंस्टाग्राम आईडी से दोस्ती के आवेदन को स्वीकार किया था। विश्वास हासिल करने के बाद आरोपी ने उसे बहलाया-फुसलाया और उसकी अश्लील फोटोग्राफ्स ले ली। इसके बाद उसने सोशल मीडिया पर उसकी फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उससे 10.5 लाख रुपये वसूल लिए। पीड़िता के बयान पर साइबर सेल ने 9 सितंबर को मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी अजय दलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। तकनीकी जांच के जरिए पुलिस को पता चला कि आरोपी बादली और भलस्वा डेयरी इलाके में सक्रिय हैं। पुलिस ने सौरव को भलस्वा डेयरी और मनीष को बादली से गिरफ्तार कर लिया।