विवाह प्रमाण पत्र अप्रूवल करवाने ग्रामीण भटक रहे!
नहीं रहते मुख्यालय पर पंचायत सचिव आए दिन चक्कर लगा रहे ग्रामीण!
*विवाह प्रमाण पत्र अप्रूवल करवाने ग्रामीण भटक रहे!*
*नहीं रहते मुख्यालय पर पंचायत सचिव आए दिन चक्कर लगा रहे ग्रामीण!*
*सीईओ को जानकारी देने के बाद भी नहीं हुई कोई करवाई*
खिड़कियां:: हरदा जिले के जनपद पंचायत खिड़कियां की ग्राम पंचायत चारुवा का मामला सामने आया है,जहा पंचायत सचिव मुख्यालय पर नहीं रहता है!
तोशिफ खान ने पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत में नहीं रहते जिससे कि ग्रामीणों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है!
कहा है कि हमने कई बार सीईओ साहब को भी अवगत कराया है लेकिन सीईओ साहब भी इस और ध्यान देना उचित नहीं समझते हैं, ग्रामीणों ने कहा सचिव अपनी मनमर्जी से पंचायत आते हैं और जाते है!वही पंचायत सचिव को कॉल भी करो तो उठाते नहीं है, जिससे कि हमें इस भीषण गर्मी मे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है!
सबनम बी पति तोशिफ खान का कहना है कि तीन दिन से चारुवा में सचिव का इंतजार करने के बाद चौथे दिन सचिव ग्राम पंचायत में मिला सचिव से मैंने विवाह प्रमाण पत्र बनाने का कहा सचिव ने मना कर दिया कहा कि विवाह प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत से नहीं बनेगा आप लोकसेवा केंद्र में खिड़कियां जाकर आवेदन कीजिए वहां से बनाया जाएगा!
तौसीफ ने कहा मेरी पत्नी सबनम बी चारुवा रहती हैं मेरी शादी को 3 महीने पहले हुई थी, मुझे विवाह प्रमाण पत्र की आवश्यकता है!जिससे मेरे अन्य काम नहीं हो पा रहे है!
*जिसके चलते ग्रामीणों मे नाराजगी देखी जा रही है!*
तौसीफ ने कहा मैने सचिव के कहने पर विवाह प्रमाण पत्र के लिए लोकसेवा केंद्र में जाकर आवेदन किया फिर भी पंचायत से अप्रूवल नहीं किया जा रहा है! सचिव का कहना है जनपद से अप्रूवल होता है मैंने सीईओ साहब को भी बोला सर विवाह प्रमाण पत्र अप्रूवल करवा दीजिए लेकिन फिर भी आज तक नहीं हुआ!खास बात तो ये है की जनपद सी ई ओ की लापरवाही के चलते पंचायत सचिव को हौसले बुलंद होते जा रहे है!
*सी एम हेल्प लाइन बनी मज़ाक, जनता का उठता जा रहा भरोसा*
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिँह चौहान के द्वारा सी एम हेल्प लाइन नंबर 181 निकाले गए थे जिससे की परेशान जनता उस पर शिकायत कर सके लेकिन 181 सी एम हेल्प लाइन पर शिकायत तो दर्ज कर ली जाती है पर निराकारण नहीं किया जाता ऐसी स्तिथि मे परेशान जनता का 181 सी एम हेल्प लाइन से विस्वास उठता जा रहा है!जो इन दिनों सी एम हेल्प लाइन चर्चा का विषय बनी हुई है!
*जल्द मिलकर जिला पंचायत सी ई ओ से करेंगे शिकायत!*
जनपद सी ई ओ और पंचायत सचिव की की लापरवाही की शिकायत को लेकर एक दर्जन ग्रामीण जिला पंचायत सी ई ओ हरदा से मिलेंगे और समस्या से अवगत कराकर कार्यवाही की मांग करेंगे अगर जिला पंचायत सीई ओ द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं की गयी तो ग्रामीणो के द्वारा पंचायत भवन के सामने लापरवाह सचिव और जनपद सी ई ओ के खिलाफ उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की रहेगी!