Breaking News in Primes

पठारी में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल हुए प्रभारी मंत्री एवं विधायकगण

0 142

निशुल्क कन्या विवाह एवं भागवत कथा में भी शामिल हुए प्रभारी मंत्री

 

 

विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी

 

गंज बासौदा पठारी तहसील पठारी में जैन समाज के द्वारा आयोजित पंचकल्याणक महामहोत्सव में पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री व विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल गुरूवार को शामिल होकर मुनिराजों से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे, विदिशा विधायक मुकेश टंडन गंजबासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी, श्यामसुन्दर शर्मा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष महाराज सिंह ठाकुर सहित अन्य गणमान्य नागरिको ने भी आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रभारी मंत्री पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुनिश्री 108 विमल सागर जी, अनंत सागर जी, धर्मासागर जी, भावसागर जी, निर्दोष सागर जी, निर्लोभ सागर जी एवं निरुपम सागर जी महाराज के सानिध्य में पठारी जैसी छोटी सी जगह में इस तरह के आयोजन होना बहुत बड़ी बात है और इसके लिए पठारी जैन समाज और पंचकल्याणक समिति को उन्होंने बधाई दी। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यो से मन को शांति और जीवन को प्रेरणा मिलती है। मुनियों के आशीर्वाद को सार्थक करने के लिए उनके द्वारा बताए गए सामाजिक उत्थान के मार्गो का अनुसरण कर हम सच्चे अनुयायी बनें। कार्यक्रम को कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे ने भी सम्बोधित किया।

अनावरण

कार्यक्रम में आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के चित्र का प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने अनावरण किया। इस अवसर पर वात्सल्य प्रदायक पंचकल्याणक आयोजन समिति के सदस्यों के साथ-साथ कुरवाई विधायक हरि सिंह सप्रे, विदिशा विधायक मुकेश टंडन, गंजबासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी, श्याम सुन्दर शर्मा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष महाराज सिंह ठाकुर मौजूद रहें।

स्मृति चिन्ह भेंट

वात्सल्य प्रदायक पंचकल्याणक महा महोत्सव समिति पठारी के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री लखन पटेल व विधायकगणो सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

प्रवचनो को सुना

पंचकल्याणक महोत्सव में मुनि श्री 108 विमल सागर जी के प्रवचनो को प्रभारी मंत्री सहित सभी विधायको, जनप्रतिनिधियों के अलावा पंडाल में मौजूद सभी गणमान्य नागरिको ने सुना और उनके द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

 

निःशुल्क कन्या विवाह एवं भागवत कथा में शामिल हुए

 

पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री व विदिशा जिले के प्रभारी मंत्री लखन पटेल ने गुरूवार को पठारी तहसील में सात फरवरी से चल रही भागवत कथा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने सभी नव विवाहित जोड़ों को शुभाशीर्वाद देते हुए शुभकामनाएं अभिव्यक्त की है।

प्रभारी मंत्री पटेल ने कथा वाचक रितु साक्षी एवं व्यासपीठ को नमन करते हुए सात नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कार्यक्रम के संयोजक जसवंत सिंह यादव को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक हरि सिंह, सप्रे विदिशा विधायक मुकेश टंडन गंजबासौदा विधायक हरि सिंह रघुवंशी, श्यामसुन्दर शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष महाराज सिंह ठाकुर और राकेश जादौन समेत गणमान्य नागरिक, कथाश्रोतागण व वरवधु के परिवारिकजन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!