*बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे अखिलेश प्रताप सिंह*
सुरजपुर भैयाथान। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत चुनावों को लेकर भी बिगुल बज चुका है। इसी क्रम में भैयाथान क्षेत्र के दिग्गज राजनेता अखिलेश प्रताप सिंह भी चुनावी महासमर में जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 07 भैयाथान से उतर रहे हैं।आज बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे । इस दरम्यान लोकप्रियता का आलम इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पीछे हजारों की संख्या में समर्थकों की फौज देखने को मिली इससे उनका लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है, जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में जनप्रतिनिधियों की भीड़ देखने को मिल रही है। आपकों बताते चलें कि यह जिला पंचायत सदस्य सीट लंबे इंतजार के बाद अनारक्षित हुआ है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद से ही ग्रामीण अंचलों में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। इसके साथ ही नामांकन प्राप्त करने और जमा करने का कार्य जोरों पर जारी है। इसके लिए जिला में प्रतिदिन जनप्रतिनिधि और उनके समर्थकों की भीड़ इकट्ठी हो रही है। एक तरफ शहर में निगम चुनाव हो रहे हैं तो वहीं ग्रामीण अंचलों में जिला पंचायत के लिए हर गांव गली में राजनीति शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं ने अपनी -अपनी राजनीतिक समीकरण बनाना चालू कर दिया है। बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हुए आरक्षण के बाद से ही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 07 के सदस्य के लिए अखिलेश प्रताप सिंह के चुनाव लड़ने की खूब चर्चा हो रही थी। जिसमें जीत की मुहर लगना शेष रह गया है जबकि भाजपा अभी तक प्रत्याशी का घोषणा नहीं कर पा रही है अब तो यह चर्चा हो रही है कि भाजपा से कोई ऐसा उम्मीदवार नहीं है जो आने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को टक्कर दे सके।