Breaking News in Primes

चौहान की हत्या या आत्महत्या बनी गुत्थी, नगर में हो रही चर्चा

0 122

 

रतलाम । बड़ावदा में सुनील चौहान की हत्या, आत्महत्या या मौत की गुत्थी ने नगर में चर्चा का विषय बना दिया।जिला पुलिस अधीक्षक अमित सिंह एस.डी.ओ.पी. शक्तिसिंह चौहान के साथ डॉग स्क्वाड की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची।

नगर के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी सुनील चौहान पिता मदनलाल चौहान 36 वर्ष का निधन नगर में चर्चा का विषय बन गया।वार्ड 5 घाटी पर स्थित मकान में सुनील अपनी मां के साथ रहता था पत्नी इंदौर के पास मायके में ही दो बच्चियों के साथ रह रही थी। जानकारीनुसार नगर के ढाबे पर काम करने वाला सुनील आदतन नशे बाज भी बताया जा रहा हे।दशहरा के दिन पड़ोसियों ने अंतिम बार देखा।पड़ोसियों को मोहल्ले में बदबू आने से शंका होने पर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सुनील चौहान ढाबे पर काम करता था।उसकी मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।सुनील की मौत अनुमानत कितने समय पहले हुई होगी यह भीं प्रारंभिक जांच का विषय हे।डॉग स्क्वाड का भी उपयोग किया गया है।

इसकी मृत्यु कैसे हुई इसकी तह तक जांच अधिकारी कर रहे हे हो सकता हे में कल बुधवार को भी नगर में आना होगा।

 

बड़ावदा से डॉक्टर प्रदीप बाफना की रिपोर्ट

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!