Breaking News in Primes

बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो रिलीज

0 55

 

मुंबई,

बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। बिग बॉस ओटीटी 3 के बाद से ही जल्द ही बिग बॉस सीजन 18 आने वाला है। बिग बॉस 18वें सीजन को भी सलमान खान होस्ट करेंगे।

बिग बॉस 18 का प्रोमो शेयर कर दिया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया, होगी एंटरटेनमेंट की पूरी विश, जब टाइम का तांडव लेकर आएगा बिग बॉस में एक नया ट्विस्ट। सीजन 18 के लिए आप हैं तैयार?बिग बॉस के प्रोमो में घड़ी और बिग बॉस की आंख देखी जा सकती है। बैकग्राउंड में सलमान खान कह रहे हैं, अब बिग बॉस देखेंगे घरवालों का फ्यूचर। अब होगा टाइम का तांडव। चर्चा है कि यह शो 05 अक्टूबर से ऑन-एयर हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!