Big Breaking: सीएम हेल्पलाइन में फर्जी और अधिक शिकायत करने वाले नंबर होंगे ब्लॉक
सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वाले लोग हो जाएं सावधान
एक दिन में इतनी शिकायत करने वाले होंगे ब्लॉक, बनेंगे सख्त नियम
भोपाल । मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सहायता कॉलिंग पर फर्जी और अधिक शिकायत करने वाले लोगों के लिए विभाग कड़े नियम बनाने की तैयारी में है जिसमें ज्यादा शिकायत करने वाले लोगों के नंबर सीएम हेल्पलाइन पोर्टल के साथ सीएम हेल्पलाइन के उपलब्ध डाटा में ब्लॉक करने की तैयारी चल रही है, सीएम हेल्पलाइन की सुविधा का गलत फायदा उठाने वालों की अब शामत आ जाएगी । मप्र सरकार ऐसे तत्वों से निपटने की तैयारी कर रही है। सीएम हेल्पलाइन व्यवस्था के विश्लेषण के पश्चात अधिक शिकायतें और अनावश्यक शिकायतें करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने के कारण मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा निर्णय होते हुए लेते हुए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक नंबर से बार-बार और अलग-अलग स्थानों की शिकायतें प्राप्त होती है जिससे कई अधिकारी कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं कुछ जिलों में तो ऐसे भी पत्रकार हैं जो सीएम हेल्पलाइन पर कंप्लेंट कर रहे हैं ।