*शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट*
*झूठे केस में फसाने के लिये मिलती है हमेशा धमकी*
*दारू पीकर रोज गाली गलोज करता है और झुटे केस में फसाने की देता है धमकी* शहडोल आपको बता दें कि फरियादी फरीद खान पिता स्वर्गीय हमीद खान घरौला मोहल्ला निवासी वार्ड नंबर 14/19 ने अपनी मां ताहिरा बेगम भाई रशीद खान भाभी रजिया बेगम भाई खुर्शीद खान साजिद खान यासमीन खान तस्लीम खान नरगिस थाना कोतवाली मैं उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराया कि उक्त पत्ते पर रहता हूं और पत्रकारिता करता हूं मेरा छोटा भाई वलीद खान अक्सर शराब के नशे की हालत में आए दिन गाली गुप्तार करता है बीती रात दिनांक 4/ 8/ 2024 को रात्रि 10:30 बजे भी शराब के नशे में गंदी गंदी गाली गलौज कर रहा था जो कि मैं मेरी मां भाई और सभी लोग समझने का प्रयास कर रहे थे जो वह नहीं मान रहा था और मेरे साथ धक्का मुक्की करते हुए मुझे नाली में ठोस दिया और खुद भी गिर गया जिसके कारण मेरे हाथ में पैर में गंभीर चोट आई है और अक्सर दारू पीके घर परिवार के लोगों के साथ गाली गलौज करता है और अपनी बीवी के साथ आकर धमकी देता है कि तुम सबको मैं फंसा दूंगा केस में फरियादी फरीद खान ने अपने परिवार के साथ थाना कोतवाली शहडोल में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कार्यवाही की जाए