तहसील कार्यालय में 2 दिन से चल रही है जांच नर्मदा पुरम कमिश्नर एवं संयुक्त कलेक्टर कर रहे हैं जांच
तहसील कार्यालय में फरजी नामांतरण बटवारा मामले में चल रही है जांच
हरदा // हरदा जिले की टिमरनी विकासखंड की मुख्य तहसील टिमरनी में फर्जी नामांतरण,फर्जी बंटवारे को लेकर मीडिया के द्वारा दैनिक अखबारों में खबरें प्रकाशित की गई थी जिसको लेकर नर्मदा पुरम कमिश्नर गोपाल कृष्ण तिवारी एवं डिप्टी कमिश्नर के द्वारा गुरुवार के दिन अचानक टिमरनी तहसील कार्यालय पहुंच गये और घंटो शासकीय दस्तावेजों की जांच की गई और अगले दिन शुक्रवार हरदा के संयुक्त कलेक्टर सतीश राय के द्वारा भी टिमरनी तहसील पहुंचकर शासकीय दस्तावेजों की छान बीन की और अधिकारियों को फटकार लगाई ज्ञात हो कि लंबे समय से टिमरनी तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार को लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों एवं पत्रकारों के द्वारा शीकायते की गई थी एबं खबरें भी प्रकाशित की गई थी नायब तहसीलदार रेखा गुजरे पर पूर्व में भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं एवं ग्रामीणो ने भी शिकायत की थीु कुछ दिन पहले ही मीडिया के द्वारा केशो में स्टांप ड्यूटी की लाखों रुपए की चोरी के मामले में दस्तावेजों के साथ हरदा कलेक्टर एवं कमिश्नर को शिकायत की गई थी कुछ ग्रामीणों ने नाम ना लिखने की शर्त पर यह बताया है कि टिमरनी नायब तहसीलदार रेखा गुजरे के न्यायालय में जो केस लगाए जाते हैं यदि कभी उनको पैसा नहीं देते हे तो उन केशो को खारीज कर दीया जाता है। ऐसी अनेक शिकायतें टिमरनी तहसील की चल रही है जिसको लेकर कमिश्नर महोदय एवं संयुक्त कलेक्टर अपनी अलग-अलग टीमों से जांच कर रहे हैं?