शहडोल से गणेश केवट की रिपोर्ट
बघेली की दूसरी फिल्म कुंवारापुर
9 अगस्त 2024
को हो रही है रिलीज़
आप सब लोग जरुर चलो हमारे साथ अपनी नजदिकी सिनेमा घरो में और देखिये कुंवरपुर 9 अगस्त से
अपनी भाषा में बनने बाली फिल्म को सहयोग करें
बघेली को अपने अभिनय के माध्यम से पूरे देश में पहुंचने वाले
अविनाश तिवारी और अन्नपूर्णा द्विवेदी को याईसे ही काम करने का हौसला देने का काम करे
हाम सब के लिए बहुत गर्व की बात है ,हमारी क्षेत्रीय भाषा को मुंबई तक पहुंचने का काम अविनाश तिवारी और अन्नपूर्णा द्विवेदी
जैसे कलाकारो ने दिन रात मेहनत कर के किया है ये फ़िल्म अविनाश फ़िल्म्स और अन्नपूर्णा फ़िल्म्स एंड क्रिएशंस बैनरपे बनी है इस फ़िल्म के डायरेक्टर हैं राजेंद्र राठौर है फ़िल्म के राइटर मनोज पांडेय है
इस फ़िल्म में बॉलीवुड के बड़े कलाकार हैं जैसे असरानी , विक्रम कोचर, अर्पित मिश्रा , मनोज सिंह टाइगर , उमेश बाजपेयी, गरिमा अग्रवाल , उर्मिला शर्मा , कमलेश खरे
बघेली कलाकार – नवीन तिवारी , कृष्णा मिश्रा , उत्तम केवट , अंशुल गिरी , संध्या सिंह ,
इस फ़िल्म में अविनाश तिवारी ने टाइटल सॉंग अविनाश तिवारी ने गाया और आइटम सॉंग और विदाई का सॉंग अन्नपूर्णा द्विवेदी ने गाया है और अभिषेक रसिक , कृष्णा चतुर्वेदी , ब्रानल राजीव और अजीता द्विवेदी ने गया है।
म्यूजिक रजत रंधावा और शुभ झा ने किया है इसके सिनेमेटोग्राफ़र नदीम है और टेक्निकल टीम मुंबई की है 70 परसेंटेज आर्टिस्ट विंध्य से है और
इसके प्रोडूसर है अविनाश तिवारी , अन्नपूर्णा द्विवेदी , विपुल मेहता , लक्ष्मण बर्फ़ा , जितेंद्र पारिख , प्रीतेश पारिख
हसाते गुदगुदाते दहेज़ का संदेश देगी ये कुंवारपुर
आप सब लोग जरुर जयिये अपनी नजदिकी सिनेमा घरो में 9 अगस्त को और देखिये. कुंवारापुर