Breaking News in Primes

आदेश पालन करवाने में असमर्थ स्वास्थ्य विभाग, धड़ल्ले से बिक रही बिना पर्चे गर्भपात की दवाई 

0 670

आदेश पालन करवाने में असमर्थ स्वास्थ्य विभाग, धड़ल्ले से बिक रही बिना पर्चे गर्भपात की दवाई 

 

 

गर्भपात की दवाएं बेचने वाले केमिस्टों पर गिरेगी गाज, सीएमएचओ ने जारी किए निर्देश

 

भारत भूषण विश्वकर्मा

 

भोपाल । स्वास्थ विभाग ने चिकित्सक के वैध पर्चे के बगैर गर्भपात की दवाएं बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जो भी मेडिकल स्टोर संचालक नियम विरुद्ध दवाएं बेचते पाया जाएगा उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। प्राईम संदेश से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बिना आवश्यक योग्यता के डिस्पेंसरी चलाने वाले झोला छाप डॉक्टरों पर भी सख्त कार्यवाहियां जारी रहेंगी। इसी क्रम में भोपाल सीएमएचओ द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसमें नियम विरुद्ध दवाएं बेचने वालों तथा शेड्यूल H ड्रग की दवाओं के खरीदने और बेचने के रिकॉर्ड न रखने पर कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी गई है।

 

*मोटी कमाई कर रहे मेडिकल स्टोर संचालक*

 

गर्भपात जैसे गंभीर मामलों में भी बिना चिकित्सक के वैध पर्चों के भी अपनी मर्ज़ी से दवाएं बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालक इस प्रकार की दवाओं को मनमाने दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कूट रहे हैं। वहीं कई जगह पर नशे में उपयोग किये जाने वाली दवाओं की बिक्री भी बिना किसी खौफ के की जा रही है।

 

*जान को आफ़त बने झोला छाप डॉक्टर*

 

प्राईम संदेश के द्वारा समय समय पर बिना अनिवार्य योग्यता के भी डिस्पेंसरी चलाने वाले तथाकथित डॉक्टरों की दुकानदारी उजागर की जाती रही है। पुराने शहर के छोला करोंद भानपुर चांदबढ़ ऐशबाग शिवनगर बैरसिया ग्रामीण क्षेत्रों में कई अयोग्य व स्वघोषित डॉक्टरों द्वारा हर बीमारी का इलाज किया जा रहा है। राजधानी में लंबे समय से झोला छाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की जरूरत महसूस की जा रही थी, अब देखना ये भी है कि कितनी प्रभावी कार्यवाहियां सामने आएंगीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!