Breaking News in Primes

मूर्ति स्थापना के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन। शहर के वार्ड क्रमांक 20 में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की गई स्थापित।

0 167

मूर्ति स्थापना के साथ हुआ विशाल भंडारे का आयोजन।

शहर के वार्ड क्रमांक 20 में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा की गई स्थापित।

अखंड मानस पाठ के साथ विशाल भंडारा आयोजित,

भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने उत्साह पूर्वक ग्रहण किये प्रसाद।

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

नगर पालिका परिषद सीधी के वार्ड क्रमांक 20 स्थित शासकीय विद्यालय प्रांगण परिसर में मां दुर्गा परमेश्वरी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। इस संबंध में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजक अनुराग सिंह, नरेश पाण्डेय, अजय सिंह ने बताया कि इस स्थल पर एक प्राचीन दुर्गा माता की मूर्ति स्थापित की गई थी लेकिन मंदिर का निर्माण नहीं कराया गया था। बताया गया है कि एक दिन आयोजक अनुराग सिंह की नजर उस प्रतिमा पर पड़ी और उन्होंने संकल्प लिया कि तत्काल एक भव्य मन्दिर निर्माण कराया जाएगा और इस मूर्ति के साथ साथ एक भव्य प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। संकल्प अनुसार यहां भव्य मन्दिर निर्माण कराया गया और मंदिर में पुरानी मूर्ति के साथ साथ जयपुर से एक संगमरमर की मनमोहक मूर्ति लाकर स्थापित की गई। इस अवसर पर अखंड मानस पाठ आयोजित किया जाकर विशाल भंडारे का संपन्न कराया गया जहां पर भारी संख्या में लोग पहुंच भंडारे का प्रसाद ग्रहण किये। कार्यक्रम में विषेश रूप से नगर पालिक निगम सिंगरौली के अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, नगर पालिका परिषद सीधी के उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह, अजीत पाल सिंह, संदीप शर्मा रिंकू, हर्ष सिंह,अनिल सिंह अमर प्रेम पैलेस, बाबा भलुहा, दिलीप तिवारी, मुन्ना बघेल, मुनिराज विश्वकर्मा सहित भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!