Breaking News in Primes

आजकल पुलिस बड़ी चर्चा में है, महिला सिपाही ने दी रेप की धमकी फिर पुरुष सिपाही की मजबूरी में शादी 

0 1,286

आजकल पुलिस बड़ी चर्चा में है, महिला सिपाही ने दी रेप की धमकी फिर पुरुष सिपाही की मजबूरी में शादी 

 

शहर कोतवाली में तैनात महिला और पुरुष सिपाही में मुहब्बत हुई, फिर उसके बाद जो हुआ….

 

यूपी । उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य जहां राजनीति और रणनीति दोनों बहुत मशहूर है यहां पर पुलिस की एक महत्वपूर्ण भूमिका है जो किसी भी प्रकार का कार्य करने से नहीं डरती उत्तर प्रदेश में पदस्थ थानों में किस प्रकार के कांड हो जाते हैं कि आम जनता सोचती है क्या यह उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे या उन्हें ही पीड़ित करेंगे ।

 

उत्तर प्रदेश पुलिस का एक बड़ा हीरो चक मामला सामने आया है जहां पर जिला उन्नाव शहर के कोतवाली में तैनात महिला और पुरुष सिपाही में मुहब्बत हुई। शारीरिक संबंध बने फिर पुरुष सिपाही ने दूरियां बनानी शुरू कर दी, महिला सिपाही ने रेप का मुकदमा लिखा दिया जेल जाने का डर दिखा तो वो शादी के लिए राजी हुआ, आज मंदिर में 7 फेरे हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!