लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
*लोकसभा चुनाव से पूर्व पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च*
*ग़ैरतगंज गढ़ी देवनागर मे 53 वी बटालियन के साथ निकाला फ़्लैग मार्च*
गैरतगंज। नगर गैरतगंज क़स्बा गढ़ी एवं देव नगर पुलिस ने बटालियन एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ के मुख्य मार्गों से पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला ग़ैरतगंज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती पल्लवी वैध,बेगमगंज अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आलोक श्रीवास्तव, नायाब तहसीलदार शैलेश सिंह थाना प्रभारी ग़ैरतगंज महेश टांडेकर, थाना प्रभारी देवगन शैलेन्द्र दायमा,चौकी प्रभारी गढ़ी रामप्रसाद परते, की मोजुदगी में वेस्ट बंगाल की 53 वी बटालियन एसएसबी कम्पनी ने के 50 जवानो के साथ ग़ैरतगंज थाना, देवगन थाना, गढ़ी चौकी, के स्टाफ के साथ तीनों क़स्बो के मुख्य मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया विदिशा लोकसभा संसदीय क्षेत्र में 7 मई को होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ फ़्लैग मार्च निकाला। इस चुनाव की सफलता पर ही देश का लोकतंत्र टिका हुआ है लोकसभा चुनाव को शांति प्रिया ढंग से करने के लिए पुलिस प्रशासन हर तरीके से मुस्तैद है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन जनता से सहयोग की अपील कर रहा।