Breaking News in Primes

जांगडा मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में कांग्रेस बीजेपी में जमकर चला विवाद

0 242

*जांगडा मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में कांग्रेस बीजेपी में जमकर चला विवाद*

 

*राज्य मंत्री बोले संविधान आरक्षण को किसीने हाथ लगाया उसके हाथ जला देंगे*

 

*कांग्रेस कार्यकर्ता बोले आपके सांसद बोले 400 पार आरक्षण खत्म करना चाहते मिडिया को बाइट देने से बचते रहे मंत्री जी*

 

*हरिओम सोंधिया ब्यूरो चीफ*

 

राजगढ़। नरसिंहगढ़ मंडावर में जांगड़ा मेघवाल समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में कांग्रेस बीजेपी आपस में भिड़े, कार्यक्रम तो अच्छा खासा चल रहा था लेकिन भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर चले विवाद से पूरा कार्यक्रम भंग हो गया, आपको बता दें कि नरसिंहगढ़ क्षेत्र स्थित मंडावर में जांगड़ा/ मेघवाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें कई अधिकारी, सहित बड़े नेता पंहुचे, वहीं दूसरी और भाजपा के राज्यमंत्री गोतम टेटवाल भी कार्यक्रम में शामिल हुए, एवं कांग्रेस के भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे, कुछ देर तक मंच पर खूब भाषण चलते रहे, लेकिन इसी समाजिक कार्यक्रम में अजाक्स के पदाधिकारी ने भाषण में कहा गया है कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर

ने आरक्षण दिया,जिसको दबाया जा रहा है, एक लाख चालीस हजार पद आज भी खाली है, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा था एक लाख पदोन्नति की पूर्ति कर देंगे, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ, क्या सब सौ रहे हैं, इतने में ही राज्यमंत्री गोतम टेटवाल भड़क गए और बोले में यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, समाजिक कार्यक्रम को सफल बनाने आया हूं, अगर आरक्षण को किसीने हाथ भी लगाया तो हम उसके हाथ जला देंगे, इतने में ही पास में बेठे कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश मेघवाल ने कहा मंत्री जी आपकी सरकार के चार सांसद बोल रहे हैं, 400 सीट चाहिए 400 पार करना है क्यूकि, भारतीय संविधान और आरक्षण को खत्म करना हैं, इधर आप भाषण दे रहे हैं की संविधान और आरक्षण को किसीने हाथ लगाया तो हम उसके हाथ जला देंगे, जब आपकी पार्टी के सांसद ऐसा बोल रहे थे जब आपने स्टेटमेंट देकर क्यों विरोध नहीं किया, इतने में ही कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश मेघवाल और राज्यमंत्री के बीच जमकर कहासूनी हुई इसी बीच मंत्री जी का गार्ड बीच में आया और कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश मेघवाल को डराने कि कोशिश करने लगा इसी बीच मेघवाल ने मंत्री के गार्ड को भी जमकर फटकार लगाई और बोले कि में मंत्री जी से सिर्फ सवाल कर रहा हूं सवाल करना मेरा अधिकार है कोई झगड़ा या गाली गलौज नहीं कर रहा हूं, विवाद इतना बढ़ गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मंत्री जी के समर्थक को आस पास खड़े लोगों ने पकड़ा, इतने में ही राज्यमंत्री जी को भोजन कराने का कह कर कार्यकर्ता बाहर ले गए, जब इस मामले में मिडिया मंत्री के पास पंहची और कहा इस मामले में आपकी बाईट वारजन चाहिए, लेकिन मंत्री जी ने बाइट देने से मना कर दिया है ll

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!