लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
जंगल में मिला अज्ञात नर व्यक्ति का शव
ग़ैरतगंज। गैरतगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सीहोरा खुर्द के पास जंगल मे मिला अज्ञात नर व्यक्ति का शव मिला।
शव मिलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी मच गई है
शव की पहचान नही हो पा रही है 55 से 60 वर्ष की आयु का है मृतक व्यक्ति।
शव कई दिन पुराना, घटनास्थल पर कपड़े मिले, शव के सड़ने से पहचान करना मुश्किल है।
पुलिस पहुंची मौके पर, जांच शुरू की।