बैतूल ADM राजीव नंदन श्रीवास्तव ने अस्पताल पहुंच, जाना होमगार्ड के जवानों का हाल
शाहपुर थाने में दर्ज हुई लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट
घायलों की हर संभव मदद की जायेगी एडीएम बैतूल
भोपाल / बैतूल । बैतूल जिलें के पाढर के पास छिंदवाड़ा से चुनाव में ड्यूटी कर राजगढ़ वापस लौट रही पुलिस बल की बस पल्टी, जिसमें होमगार्ड के 21 पुलिसकर्मी घायल हुए । जिन्हे प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । वहीं इसी बीच बैतूल के एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और होमगार्ड के जवानों को आश्वासन दिया कि हर संभव मदद उनको दी जाएगी । आपको बता दे कि लोकसभा निर्वाचन का कार्य संपन्न कराकर छिंदवाड़ा से राजगढ़ होमगार्ड के जवानों को लेकर जाने वाली बस का रात को नीमपानी ढाबा शाहपुर के पास आकस्मिक एक्सीडेंट हो जाने पर नौजवानों को बैतूल शासकीय चिकित्सालय में एडमिट कराया गया है जिनका हाल-चाल एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव द्वारा लिया गया सभी उपचाररत है एवम हालत ठीक है ।
फरियादी असलम पिता मानखां उम्र 35 साल जाति मुसलमान पिंजारा निवासी भोजपुर राजगढ ने थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मै उक्त पते पर रहता हूं बस ड्राईवर हूं। दिनांक 16.04.2 ने थान राजगढ से होमगार्ड बल को लेकर चुनाव ड्यूटी के लिये जिला छिन्दवाडा आया था आज दिनांक 20.04.24 को चुनाव ड्यूटी के बाद बस क्रमांक एमपी 13 पी 2233 से होमगार्ड के 41 जवानो को लेकर छिन्दवाडा से राजगढ जा रहा था कि बैतूल जिले के बाचा गांव की पुलिया पर नर्मदापुरम की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक MP 07 HB 7413 के चालक ने तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरी बस क्रमांक एमपी 13 पी 2233 नागरकर नार दिया।पतत नरा बस जानपात्रत हाफर पुलिया त नाच गिर गई । । जतत मुझ वाय हाय का हथेली एवं सीने मे चोट लगी है। बस कन्डेक्टर दिनेश को बाये हाथ मे चोट लगी है। तथा बस में बैठे सैनिक 02 राहुल सौलंकी, सै. 306 रमेश चन्द्र, सै. 324 मुकेश यादव, सै. 253 मोहनलाल, सै. 139 पर्वतसिह, सै. 275 सुरेश शर्मा, सै. 223 रामबाबू, सै. 61 हरिप्रसाद, सै. 286 इन्द्रपाल सिह, सै. 62 भगवानसिह, सै. 278 नारायण, सै. 238 नरेन्द्र सिह, सै. 298 माधव, सै. 31 सज्जनसिह, नायक 75 भवरसिह, सै. 66 तवरसिह, सै. 45 अमरसिह को चोट लगी है जो शाहपुर अस्पताल मे ईलाजरत है। तथा हवालदार अनुदेशक रघुवंशी, सै. 74 बलवंत सिह, सै. 257 जोगिन्दर सिह, सै. 300 धनसिह वर्मा, सै. 226 अमरसिह, सै. 218 कैलाश जयसवाल, नायक 262 भागीरथ जाटव, सै. 279 प्रसारथ अली, सै. 211 सरदार सिह को जिला अस्पताल बैतूल मे ईलाज के लिये लेकर गये है। रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जावे। रिपोर्ट पर अपराध धारा 279, 337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।