Breaking News in Primes

कड़ाके की ठंड से बचने नगर वासी कर रहे खरपतवार का उपयोग।सीएमओ बोले बोलता हूं।

0 201

 

सीधी/, मझौली

एक ओर जहां उपचुनाव के बिगुल बजते एवं आचार संहिता लगते ही वर्षों से रुके निर्माण कार्यों का घटिया निर्माण कार्य तेजी के साथ जारी है वही लगभग शीत ऋतु का आधा समय बीत जाने के बाद भी मझौली नगर परिषद में अलाव की व्यवस्था नहीं हो पाई है जबकि लगभग एक महीने से कोहरे एवं शीतलहर का प्रकोप क्षेत्र में छाया हुआ है। जहां अलाव के लव के लिए लोग टकटकी लगाए हुए खरपतवार समेट ठंडी से बचने की जंग लड़ रहे हैं यहां तक की उप निर्वाचन की प्रकिया के दौरान 8 दिसंबर से 18 दिसंबर तक तहसील कार्यालय एवं जनपद प्रांगण मझौली में लोगों का जमावड़ा लगता था इस दौरान भी शीतलहर का प्रकोप छाया हुआ था जहां पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई। लोगों की सूचना शिकायत पर जब इस संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली प्रभात वरकड़े से बात की गई तो उनके द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए बस इतना कहकर फोन काट दिया गया कि बोलता हूं जब वास्तविकता जानने नगर परिषद कार्यालय पहुंचा तो वहां राजनीतिक लोगों से चेंबर में गप्प लड़ाते देखें गए जबकि उस समय तक भले ही चाहे जिले व क्षेत्र के अधिकारियों को आचार संहिता समाप्त होने की जानकारी रही हो पर लोगों को कानों कान खबर नहीं थी।

*जब नगर परिषद कार्यालय में लगा जमावड़ा*

नगर परिषद कार्यालय में लोगों का उसे समय जमावाड़ा लग गया जब उपनिर्वाचन में पार्टी प्रत्याशी सहित कई कांग्रेसी नेताओं के साथ निवर्तमान अध्यक्ष नगर परिषद कार्यालय पहुंच गए जिसकी जानकारी मिलते ही जब मीडिया वहां पहुंची तो सीएमओ के चेंबर में लगभग पांच बजे के करीब दो दर्जन से अधिक लोग बैठे थे वही दर्जन भर से अधिक बरामदे में देखे गए। घंटों रुक रहने के बाद भी सीएमओ द्वारा ना तो मीडिया को मिलने का समय दिया गया ना ही कोई जानकारी दी गई ।जब 6 बजे के बाद मीडिया वहां से चली गई देर साम शायद निवर्तमान अध्यक्ष को जो हाई कोर्ट के फैसले से नगर अध्यक्ष के लिए पदभार ग्रहण करने अधिकृत किए गए हैं शंकर प्रसाद गुप्ता को चुनिंदा लोगों के समक्ष पदभार ग्रहण कराया गया। अब देखना होगा जबकि निवर्तमान तोड-जोड के गठबंधन जो अपने आप को महागठबंधन नाम दे रखे हैं उनके नगर अध्यक्ष बदहाल नगर व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं अलाव की व्यवस्था कर पाने में समर्थ हो पते है कि पूर्व लगभग 3 वर्षों की तरह पुनः जिम्मेदारियां से मुकर विपक्षियों पर आरोप प्रत्यारोप की बरसात करते अपने व्यवसाय एवं अतिरिक्त कमाई में जुट जाएंगे!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!