Breaking News in Primes

स्वामी विवेकानंद एकेडमी स्कूल में समारोह पूर्वक मनाया गया बाल दिवस।

0 178

स्वामी विवेकानंद एकेडमी स्कूल में समारोह पूर्वक मनाया गया बाल दिवस।

 

बच्चों ने बेच स्वादिष्ट स्वनिर्मित पकवान व दैनिक घरेलू उपयोग की सामग्री, विद्यालय प्रबंधन ने परोसा रुचकर भोज।

 

सीधी/मझौली

 

जनपद शिक्षा केंद्र मझौली क्षेत्रान्तर्गत स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल स्वामी विवेकानंद एकेडमी छुही (ताला) में आज 14 नवंबर (बाल दिवस) को समारोह पूर्वक मनाते हुए कई कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के बीच लिखित एवं खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित किया जाकर उत्साहवर्धन के तौर पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया साथ ही केक काटकर खुशियां मनाते हुए स्वादिष्ट रुचकर भोज परोस बच्चों एवं उपस्थित जनों को कराया गया।

इस दौरान आत्मनिर्भर भारत अभियान व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य आनंद बाल मेला का आयोजन किया गया। जहां नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वादिष्ट पकवान एवं उपयोगी घरेलू वस्तुएं जो की हमेशा घरों में उपयोग की जाती है स्वनिर्मित कर दुकान सजा जमकर कमाई किये। बच्चों द्वारा बताया गया कि जितनी पूंजी पकवान बनाने में लगी थी उससे दोगुनी से ज्यादा कमाई की गई है। विद्यालय में सुनियोजित ढंग से धूमधाम से बाल दिवस मनाया गया हम लोगों को प्रतियोगिता एवं मेले में अत्यधिक आनंद की अनुभूति प्राप्त हुई तथा स्वरोजगार से आय प्राप्त करने की अच्छी सीख मिली। विद्यार्थियों द्वारा कई प्रकार के व्यंजन जैसे गुलाबजामुन, ढोकले, भेल, चाट-फुल्की, मैगी, पास्ता, इत्यादि के स्टॉल (दुकान) लगाए गए थे जिसमें जमकर कमाई की गई।

विद्यालय द्वारा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई , जिसमे कक्षा 7 से 11 तक के विद्यार्थी प्रतिभागी रहे। साथ ही विद्यालय प्रांगण में ही बच्चों हेतु भोजन की व्यवस्था की गई। जहां बच्चों को बैठक रुचकर भोज कराया गया जिसमें विद्यालय जय श्री राम प्रबंधन का विशेष योगदान रहा।बाल दिवस के इस कार्यक्रम में बच्चों ने खेल का आनंद लिया व विद्यालय के नन्हे मुन्हे बच्चों ने केक काटकर खुशियां मनाएं।

इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक, क्षेत्रीय पत्रकार शामिल हुए जो मेले की रौनक देखकर प्रफुल्लित हो सराहना करते देखे गए।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय संचालिका नेहा गुप्ता द्वारा स्टाफ प्रबंधन सहित पत्रकारों तथा क्षेत्रीय जनों का सहयोग के लिए आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय की संचालिका नेहा गुप्ता, प्राचार्य सुरेन्द्र द्विवेदी , उप-प्राचार्या कीर्ति द्विवेदी, शिक्षक- शिक्षिकाएं नीलम तिवारी, मानसी सुनानिया, वर्षा द्विवेदी, नैनिका द्विवेदी,अनिल कुमार, नेहा सोनी, राशी सिंह, दीक्षा सिंह, संध्या सोनी, अंकित गुप्ता, संध्या गुप्ता, सुमनलता सेन,अंकिता गुप्ता , स्वाती त्रिपाठी, लालजी गुप्ता, स्वर्णिमा सिंह, शिक्षा गिरी , शिल्पा पनिका, स्वाती मिश्रा,समीक्षा गिरी सहित अन्य कर्मचारी शामिल हो कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!