*धुलकोट। बुरहानपुर*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
रास्ते में मिला एंड्रॉयड मोबाइल धुलकोट पुलिस चौकी में जमा करवाया
गुरु शिष्य ने की पेश ईमानदारी की अनूठी मिसाल
आज के दौर में जहां एक रुपए के लिए भी लोगों का ईमान डगमगा जाता है वहीं ग्राम धुलकोट के गुरु शिष्य ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। संदीप मासरे और डॉ कृष्णा मोरे को कॉलेज के पास एक बड़ा एंड्रॉयड मोबाइल मिला जिसे तुरंत ही धुलकोट पुलिस चौकी में कमल वर्मा हेड साहब के पास जमा करवाया गया।
डॉ कृष्णा मोरे ने बताया कि दूसरे की किसी भी वस्तु पर हमारा अधिकार नहीं होता है। वर्तमान में एंड्रॉयड मोबाइल महंगे मिलते हैं जिस किसी का भी मोबाइल गुम हुआ होंगा वह बहुत परेशान हो रहा होंगा उसकी दिवाली की खुशी कम ना हो।
हमारे माता पिता के दिए संस्कार है कि नेकी कर और दरिया में दाल।
संदीप मासरे और डॉ कृष्णा मोरे ने मिले हुए एंड्रॉयड मोबाइल के वास्तविक मालिक को मिल जाने की कामना की और निरंतर ऐसे जनहित समाज सेवा कार्य करने का आग्रह किया।
*धुलकोट। संवाददाता दिलीप बामनिया की रिपोर्ट*