News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
कौशाम्बी: जिला जेल में भगवान विश्वकर्मा जयंती बुधवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया इस प्रकार क्षेत्र के लोगों ने भगवान विश्वकर्मा कि पूजा किया और व्यापार करने वाले लोगों ने भी विश्वकर्मा भगवान की पूजा किया और इसी प्रकार , मशीनों ,औजारों की पूजा हर वर्ष लोग करते हैं जिसे उनकी मनोकामना पूर्ती होती है और क्षेत्र के राज्य मिस्त्री भी बड़े धूमधाम से लोग भगवान विश्वकर्मा जी कि पूजा पाठ कियामनना है कि पूजा करने है जिससे वह अत्यंत सुंदर टिकाऊ और कलात्मक था कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है यदि उसे पूरी निष्ठा और कुशलता से किया जाए जेल अधीक्षक अजितेश कुमार ने बताया कि जिला जेल में जहां बंदी कारीगरों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा किया और वही बंदी जेल के अंदर जहां सजावट का समान बनना का काम करते हैं वही कुर्सी, मेज इत्यादि समान बनया जाता है उसी औजारों की पूजा अर्चना किया गया।वहीं बंदी रक्षों में भी औजार की पूजा कर धूमधाम से मनायाने आज काम बंद कर विश्वकर्मा पूजा में लग रहे वहीं जिले के अन्य कारखाने में भी पूजा पाठ किया गया। जैसे पुलिस लाइन में औजारों की पूजा की गई जिला जेल में औजारों पूजा की इसी प्रकार मिस्त्री और मजदूरों ने मिल कर इकट्ठा होकर भगवान विश्वकर्मा जी को समर्पित हो कर पूजा पाठ किया।