टांडा बरूड थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लौवंशी द्रारा पुलिस टिम को लेकर बरूड नगर के प्रमुख मार्गों से होकर तिरंगा यात्रा निकाली गई
टांडा बरूड थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लौवंशी द्रारा पुलिस टिम को लेकर बरूड नगर के प्रमुख मार्गों से होकर तिरंगा यात्रा निकाली गई
लोकेशन खरगोन
रिपोर्ट अय्युब खान
पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जौन इंदौर अनुराग उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेन्ज खरगोन सिदार्थ बहुगुणा के निर्देश पर खरगोन जिला पुलिस अधीक्षक धर्मराज मिणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकुनतला रूहल के मार्गदर्शन में समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं समस्त थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्रों में शासन प्रशासन के निर्देश पर मोटरसाइकिलों से तिरंगा यात्रा निकालने के निर्देश प्राप्त हुऐ इसी को लेकर टांडा बरूड थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह लौवंशी थाना पुलिस टिम को लेकर बरूड नगर के प्रमुख मार्गों से तिरंगा यात्रा निकाली गई