पडौसी द्वारा पति पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली आरोपी महिला सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया
पडौसी द्वारा पति पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाली आरोपी महिला सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया
भवानीमंडी सीआई रमेश चंद मीणा ने बताया कि 19 जुलाई को पिडिता ने पति के साथ थाने पहुंचकर एक टाईप शुदा प्रार्थना पत्र इस आशय का पेश किया कि हमारे मकान के पास ही हमारी मिलने वाली महिला निवासी भवानीमण्डी का मकान है। हम दोनों पति पत्नी मेरी मां से मिलने के लिए भवानीमण्डी आये थे जहां पर हमें आरोपी महिला मिली जो हमें देखकर कहने लगी कि मेरे मोबाईल में आप दोनों पति पत्नी का अंतरंग विडियों है। वह महिला हम दोनों पति पत्नी को हमारा वह विडियों वायरल करने और समाज में बदनाम करने की धमकी देने लगी और उसने विडियों डिलीट करने के हमसे पैसे मांगे।
हम दोनों पति पत्नी रात्रि के समय हमारे कमरे में सो रहे थे तभी किसी व्यक्ति ने हमारा अश्लील विडियों मोबाईल में बना लिया था। जिसको लेकर प्रकरण दर्ज किया जाकर जांच में लिया गया था।
कार्यवाही पुलिसः-
घटना की संवेदन-शीलता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक
अमित कुमार व चिंरजीलाल मीणा अति.पुलिस अधीक्षक झालावाड के निर्देशन प्रेमकुमार वृताधिकारी वृत भवानीमंडी के मार्गदर्शन में रमेशचन्द मीणा थानाधिकारी के नेतृत्व में पिडिता द्वारा दर्ज प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुये पिडिता का मोबाईल सें अश्लील विडियो बनाने वाला आरोपी और पिडिता का अश्लील विडियो वायरल करने करने की धौंस देकर रुपए की मांग करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीमः ~
रमेशचंद मीणा थानाधिकारी, सुगन मेहर सउनि, लटुरलाल सउनि, आरक्षक हरीराम, सुरेन्द्र कुमार
फोटो :~ पुलिस दल की गिरफ्त में आरोपी