Breaking News in Primes

अटाला क्षेत्र के बक्शी बाजार में बमबाजी करने वाले वांछित 02 अभियुक्त थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 17 अवैध देशी जिंदा बम बरामद

0 9

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: थाना खुल्दाबाद पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 40/2025 धारा 288/109(1) बीएनएस  व 7 CLA एक्ट में प्रकाश में आये 02 वांछित अभियुक्त 1. जीशान पुत्र स्व0 मो0 अली निवासी के-29 जे के आशियाना जीटीबी नगर करैली थाना करैली जनपद प्रयागराज, 2. अनीश अहमद पुत्र स्व0 नियाज अहमद निवासी चकमीरापट्टी थाना धूमनगंज प्रयागराज को आज दिनांक 16.07.2025 को घनश्याम नगर पैदल पुल के पास थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त जीशान उपरोक्त के कब्जे से 09 अवैध देशी जिंदा बम व अभियुक्त अनीश उपरोक्त के कब्जे से 08 अवैध देशी जिंदा बम व जामा तलाशी से कुल 395/- रूपये नकद बरामद किये गये। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 44/2025 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 8/9.07.2025 की रात्रि को थाना खुल्दाबाद के अटाला क्षेत्र के बक्शी बाजार में बमबाजी की घटना की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना खुल्दाबाद में मु0अ0सं0- 40/2025 धारा 288/109(1) बीएनएस  व 7 CLA एक्ट पंजीकृत किया गया था । तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. जीशान पुत्र स्व0 मो0 अली निवासी के-29 जे के आशियाना जीटीबी नगर करैली थाना करैली जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष।
  2. अनीश अहमद पुत्र स्व0 नियाज अहमद निवासी चकमीरापट्टी थाना धूमनगंज प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष।

आपराधिक इतिहास-

  1. अभियुक्त जीशान उपरोक्त-
  2. मु0अ0सं0- 668/2017 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना करैली कमिश्नरेट प्रयागराज।2. मु0अ0सं0- 182/2020 धारा 188 भा0द0वि0 थाना अत्तरसुइया कमिश्नरेट प्रयागराज।
  3. मु0अ0सं0- 40/2025 धारा 288/109(1) बीएनएस व 7 CLA ACT थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
  4. मु0अ0सं0- 44/2025 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
  5. अभियुक्त अनीश अहमद उपरोक्त-
  6. मु0अ0सं0- 40/2025 धारा 288/109(1) बीएनएस व 7 CLA ACT थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
  7. मु0अ0सं0- 44/2025 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।

बरामदगी का विवरण-

  1. कुल 17 अवैध देशी जिंदा बम (अभियुक्त जीशान उपरोक्त के कब्जे से 09 अवैध देशी जिंदा बम व अभियुक्त अनीश उपरोक्त के कब्जे से 08 अवैध देशी जिंदा बम) 2. कुल 395/- रूपये नकद
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!