Breaking News in Primes

निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ ड्रग्स-रेप, धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग का मामला 

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग NHRC ने मध्यप्रदेश सरकार और पुलिस विभाग को भेजी रिपोर्ट

0 165

भोपाल।

निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ ड्रग्स-रेप, धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग का मामला

 

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग NHRC ने मध्यप्रदेश सरकार और पुलिस विभाग को भेजी रिपोर्ट

 

पुलिस की लापरवाही को देखते हुए विभागीय कार्रवाई की सिफारिश

 

NHRC की रिपोर्ट में इसे यौन व्यापार जैसा अपराध बताया

 

ऐसे अपराध के पीछे एक बड़े नेटवर्क की आशंका- NHRC

 

पीड़ित छात्रों को वापस शिक्षा दिलाने के निर्देश- NHRC

 

पीड़िताओं को छात्रवृत्ति देकर पढ़ाई पूरी कराई जाए

 

पीड़िताओं को निरंतर सुरक्षा और सहारा दिया जाए

 

मुख्यमंत्री राहत कोष से हर पीड़िता को 50 हजार की राशि की जगह 5 लाख और एक नाबालिग विशेष पीड़िता को 6 लाख की राहत राशि दी जाए

 

क्लब 90 को बिना पूर्व सूचना तोड़ने की जांच हो

 

मुख्य आरोपी फरहान का अन्य राज्यों में भी नेटवर्क होने की आशंका- NHRC

 

फरहान और शरीक मछली की मिलीभगत की हो जांच

 

कॉलेज में एंटी रैगिंग सेल और और यूजीसी के नियम लागू हो

 

SSP रैंक से ऊपर का अधिकारी नई जांच टीम का नेतृत्व करे

 

कॉलेजों में “Anti-Ragging Cell” और UGC गाइडलाइंस का पालन हो

 

रिपोर्ट 4 हफ्ते में और अनुपालन रिपोर्ट 2 हफ्ते में भेजी जाए

 

NHRC की टीम में 13 मई से 17 मई के बीच की थी जांच, रिपोर्ट तैयार कर अब सौपीं

 

रिपोर्ट में दावा पीड़िता, परिजन, गवाहों और कॉलेज के स्टाफ से की गई थी बातचीत में वर्तमान मामले के तथ्यों और अपराध की गंभीर प्रकृति को देखते हुए, बच्चों और किशोरियों को यौन शोषण और तस्करी के प्रमुख लिंग अपराध के पैटर्न से बचाने के लिए सच्चाई को उजागर करने और राज्य के अंदर और साथ ही पूरे भारत में अपराध के संभावित नेटवर्क का पता लगाने के लिए अधिक कठोर जांच की आवश्यकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!