Breaking News in Primes

सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक के धर्म पत्नी का निधन,शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का दौर जारी।

0 262

सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक के धर्म पत्नी का निधन,शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का दौर जारी।

 

सीधी/मझौली

 

सेवानिवृत्ति शाखा प्रबंधक गोपाल सिंह गहरवार की धर्मपत्नी विमल सिंह की मृत्यु 78 वर्ष की उम्र में 21 मई को हो गई। जिनकी मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का दौर जारी है।

बता दें कि गोपाल सिंह गहरवार जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा मझौली में कैशियर पद पर पदभार ग्रहण किए थे जो शाखा प्रबंधक के पद पर रहते हुए यही से सेवानिवृत्ति हो गए कई वर्षों तक मझौली में पदस्थ रहते हुए मकान बना अपना निवास नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 9 में बना लिए। जहां सेवा निवृत्त के बाद पत्नी विमला सिंह पुत्र एडवोकेट रत्नेश सिंह जो बाबू दादा के नाम से जानें जाते है,ए सामाजिक क्षेत्र में जुड़कर समाज सेवा में लगे हुए हैं दूसरे शिवेंद्र सिंह सिब्बू जो शासकीय उचित मूल्य दुकान खमचौरा में विक्रेता पद पर कार्यरत है।तथा बहू नाती, नातिन के साथ सुखमय जीवन यापन कर रहे थे। जिनकी पत्नी विमला सिंह के अचानक मृत्यु हो जाने पर समूचा परिवार दुख के साए में समाहित हो गया। श्री सिंह एवं उनके पुत्रों के साथ उनकी धर्मपत्नी मृतिका विमला सिंह भी सामाजिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई हुई थी जिनकी मृत्यु की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड गई। जिनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने परिवार, नात रिश्तेदार के साथ विभागीय अधिकारी- कर्मचारी तथा शुभचिंतक पहुंच रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!