Breaking News in Primes

एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के तत्वाधान में विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई।

0 71

*पोर्टल न्यूज*

 

◼️लोकेशन: महिदपुर

◼️रिपोर्टर: लोकेन्द्र सूर्यवंशी

◼️मो.9826610464

 

एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के तत्वाधान में विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई।

 

महिदपुर में आज एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के तत्वाधान में संयोजक कुंवर राम ठाकुर रसूलपुरा द्वारा भव्य विशाल कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा गांव रसूलपुरा से महिदपुर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री धन्वंतरी बैजनाथ धाम पहुंची यात्रा में सैकड़ो युवाओं के साथ सैकड़ो माताएं बहने शामिल हुई यात्रा एक शाही अंदाज में महिदपुर नगर में निकली नगर में कई स्वागत यात्रा के हुए यात्रा का पहला स्वागत स्नेह श्री गार्डन में अशोक पोरवाल डा राजेश मेहता के द्वारा खिचड़ी और चाय पिलाकर किया गया गणेश चौपाटी पर केले बाटकर किया गया सोगानी प्याऊ पर वर्तमान विधायक के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया चौक बाजार में स्वागत किया गया घोड़ा पछाड़ में विपुल धाड़ीवाल दीपेश कुमार जोशी दीपू सेट द्वारा स्वागत किया गया विजय स्तंभ पर स्वागत किया गया जनपद पंचायत के सामने बड़े मंच के माध्यम से सरपंचों एवं सचिव सहायक सचिव एवं जनपद के स्टाफ द्वारा भव्य स्वागत किया गया तहसील कार्यालय के सामने बुरड़ जी ने स्वागत किया स्टेट बैंक के सामने अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज के युवाओं द्वारा स्वागत एवम युवराज सिंह द्वारा सभी को फहरियाल कराया गया धान मंडी गेट के सामने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना एवं विजय सिंह गौतम के द्वारा भव्य स्वागत किया गया भीमाखेड़ा में सरपंच सचिव व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया काजीखेड़ी गुमान सिंह जी द्वारा जेसीबी से फूल बर्षा कर स्वागत किया झारड़ा कटन पर पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के सपुत्र धीरेंद्र सिंह चौहान के द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया मेंढकी फंटे पर युवाओं द्वारा स्वागत किया गया यात्रा बैजनाथ धाम बड़े धूमधाम के साथ पहुंची श्री धन्वंतरी महादेव की पूजा अर्चना के बाद यात्रा का समापन हुआ एवं सभी श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे का प्रसाद आनंद के साथ लिया गया कुंवर राम ठाकुर रसूलपुरा सरपंच संघ अध्यक्ष ने कावड़ यात्रा में पधारे सभी श्रद्धालु का एवम कावड़ यात्रा और कलश यात्रा का स्वागत करने वाले सभी संगठन जनप्रतिनिधियों एवं नगर के व्यापारियों सर्व समाज का और भंडारे एवम कावड़ यात्रा में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले कार्यकर्ताओं का व पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया जानकारी बबलू बन्ना रसूलपुरा ने दी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!