टिमरनी थाना प्रभारी संजय चौकसे की सांट गांट से खुलेआम चल रहा है थाना क्षेत्र में सट्टे गांजे का कारोबार
टिमरनी थाना प्रभारी संजय चौकसे की सांट गांट से खुलेआम चल रहा है थाना क्षेत्र में सट्टे गांजे का कारोबार
बीट प्रभारीयो की सांट गांट से होती है धन की उगाई
हरदा // हरदा जिले के टिमरनी थाना में लंबे समय से सट्टे गांजे का खेल चल रहा है स्थानीय थाना प्रभारी संजय चौकसे एवं वीढ प्रभारी की सांट गांट से यह खेल चल रहा है? आज की युवा पीड़ी जो देश का भविष्य है सट्टे गांजे के दलदल में फस्ती नजर आ रही है युवा वर्ग गांजा सट्टा जैसे नशा के खेलों में डूबता सा जा रहा है और अपनी कमाई का हिस्सा इन अवैध कार्यों में लिप्त माफिया को दे रहा है कुछ लोगों के द्वारा तो मार्केट से कर्जा लेकर यह खेल खेला जाता है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की सहमति से ये पूरा खेल क्षेत्र में चल रहा है?जिले के नए एसपी अभिनव चौकसे के द्वारा भी किसी भी प्रकार से अपने विभाग के अधीन थाना प्रभारी हो या चौकी प्रभारी के क्षेत्र में चल रहे अबेध कार्यों पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहे? क्या विभाग के अधीनस्थ प्रभारी इतने बेलगाम हो गए हैं कि जिले के मुखिया की भी नहीं सुन पा रहे हैं या फिर जिले में बैठे अधिकारी को गुमराह कर रहे हैं? या यह कह रहे की हमारे क्षेत्र में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है जिला एसपी को एक अपनी विश्वसनीय टीम बनाकर जिले के थाना, चौकी क्षेत्र में समय-समय पर क्षेत्र में जो अवैध गतिबीधिया हो रही है उस पर नजर रखे। क्योकी विश्वसनीय टीम क्षेत्र में घूमेंगी तो पता चलेगा की जिले में क्या स्थिति है सूत्रों की माने तो टिमरनी थाना क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों एवं नगर में खुलेआम सट्टे का गांजे का कारोबार चल रहा है?