संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती किरंदुल में धूमधाम से मनाई गई
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) लौह नगरी किरंदुल में एनएमडीसी अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के 133 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई। नगर के बीचो बीच स्थित अंबेडकर चौक जिसमें वर्ष 2008 में तत्कालीन इस्पात मंत्री रामविलास पासवान के कर कमलों से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के मूर्ति का अनावरण किया गया था। आज उसमें सभी नगरवासी एकत्रित होकर देश के महान विभूति डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के आदर्शों एवं योगदान को याद किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनएमडीसी परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पद्यमनाभ नाईक एवं अन्य अतिथियों का स्वागत बच्चों ने पुष्प गुच्छ देकर किया। मुख्य अतिथि द्वारा अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी.के. माधव, महाप्रबंधक (उत्पादन) राजा कुमार, महाप्रबंधक (खनन) एस के कोचर, महाप्रबंधक (विधुत) एस सुब्रमण्यम, संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव राजेश संधू अध्यक्ष देवरायलु, मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप, सचिव ए.के. सिंह, परियोजना अस्पताल के सीएमओ एम.वी. लाल बी.आई.ओ.पी. स्कूल के प्राचार्य ए. विश्वास द्वारा भी डॉ.अंबेडकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में एनएमडीसी अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष बी एल तारम, सचिव दामोदर नाग, उपाध्यक्ष पतिराम बघेल, नवीन केरकेट्टा, बी आर डांगे, त्रिलोक बांदे तथा समाज के सभी लोग महिलाएं बच्चे सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी स्कूली बच्चों को आयोजन समिति द्वारा कलम भेट की गई, तथा सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था भी थी�