WhatsApp पर आया AI फीचर, चैट पर मिलेगा हर सवाल का जवाब
मेटा ने व्हाट्सएप के लिए अपना खुद का AI चैटबॉट लॉन्च किया
नई दिल्ली । मेटा ने व्हाट्सएप के लिए अपना खुद का AI चैटबॉट लॉन्च कर दिया है. भारत में मेटा एआई ने कुछ यूजर्स के साथ टेस्टिंग भी शुरू कर दी है. व्हाट्सएप के इस नए फीचर से यूजर्स की चैटिंग का अंदाज पूरी तरह से बदल जाएगा, अपने व्हाट्सएप पर मुख्य चैट लिस्ट के ऊपर दाईं ओर गोलाकार आइकन पर टैप करें। स्क्रीन से सुझाए गए प्रॉम्प्ट का चयन करें या अपना खुद का सवाल टाइप करें। अब सेंड बटन पर टैप करें और बातचीत शुरू करें। इसके अलावा, व्हाट्सएप एक नया जेनेरिक एआई फोटो एडिटिंग टूल ला रही हैं जो फोटोज को ऐप पर मिनटों में एडिट कर देगा ।