*’ठरकी नेता’.? चुनाव प्रचार करने गए भाजपा सांसद ने किया महिला को ‘किस*
बंगाल । राजनीति में मौजूद अश्लील और ठरकी नेताओं के किस्से हमेशा सुर्खियां बनते रहे हैं। अब एक मामला पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर से सामने आया है। यहां के भाजपाई सांसद महोदय और उम्मीदवार खगेन मुर्मू चुनाव प्रचार करने जाते हैं और सबके सामने महिला को ‘किस’ करते हैं। अब इस घटना का वीडियो विपक्ष द्वारा वायरल कर भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई जा रही है!