क्या बैतूल लोकसभा चुनाव होगा स्थगित ?
बैतूल लोकसभा से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बोले, भारत निर्वाचन आयोग नई तिथियां का करेगा ऐलान
बैतूल लोकसभा से बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी का हार्ट अटैक से निधन। सोहागपुर में अपने निवास पर आया था अटैक। स्थगित हुई चुनाव प्रक्रिया । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन बोले प्रत्याशी की मौत पर रिटर्निंग ऑफिसर करेगा चुनाव स्थगित करने का निर्णय। भारत निर्वाचन आयोग नई तिथियां का करेगा ऐलान।
एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि, लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-29 बैतूल (अ.ज.जा.) से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल बहुजन समाज पार्टी के निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी श्री अशोक भलावी, निवासी गोन्डी मोहल्ला सोहागपुर, तहसील व जिला बैतूल (म.प्र.) की आज दिनांक 09.04.2024 को मृत्यु हो जाने से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 के प्रावधान अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 29 बैतूल (अ.ज.जा.) के मतदान दिनांक 26.04.2024 को आगामी आदेश अर्थात उस तारीख तक जो बाद में अधिसूचित की जाएगी, स्थगित किया जाता है।
भारत निर्वाचन आयोग से समुचित निर्देश प्राप्त होने पर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 29 बैतूल (अ.ज.जा.) की निर्वाचन प्रक्रिया की आगामी कार्यवाही से सूचित किया जायेगा।