आपरेशन प्रहार के तहत थाना गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
नरसिंहपुर जिले में चल रहे अभियान के तहत 3 किलोग्राम गाँजा और एक गिरफ्तार
मनीराम अहिरवार जिला ब्यूरो चीफ नरसिंहपुर
नरसिंहपुर । जिलें में अपराधिक गतिविधियों को लगाम लगने के लिए नरसिंहपुर जिले में भी पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के निर्देशन में जिले में चलाये जा रहे ‘‘आपरेशन प्रहार’’ के तहत थाना गाडरवारा पुलिस को मिली बड़ी सफलता मिली है । जहा पर लगभग 3 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा सहित एक आरोपी गिरफ्तार। लोकसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने हेतु जिले में अवैध कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा विशेष अभियान “आपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है जिसके तहत जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी की जावे साथ ही सर्चिंग अभियान चलाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध कारोबारियों की धरपकड की जावे। निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक,नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
कहा पर क्या हुई कार्यवाही
रविवार को थाना गाडरवारा की पुलिस टीम द्वारा ग्राम खैरी के कच्चे रास्ते बायपास रोड गाडरवारा में संदेह के आधार पर आरोपी संजू कुशवाहा पिता स्व.सोबरन कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कामती थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर को पु लिस अभिरक्षा में लेकर गवाहों के समक्ष उसके कब्जे से 2 किलो 960 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा जिसकी कीमत करीबन 30,000 रुपए है, जप्त की जाकर उक्त आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी संजू कुशवाहा पिता स्व.सोबरन कुशवाहा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम कामती थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर के विरूद्ध थाना गाडरवारा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया जाकर आरोपी को ज्यूडीशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
कार्यवाही में इनकी रही मुख्य भूमिका
अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गाडरवारा, निरीक्षक उमेश तिवारी, सहायक उप निरीक्षक पुनीत कटारे, प्रधान आरक्षक भास्कर पटैल, वरिष्ठ आरक्षक राजेश बागरी, आरक्षक बालकिशन रघुवंशी, आरक्षक सुजीत बागरी, आरक्षक दिनेश पटेल, आरक्षक मोहन चौरे, आरक्षक शिवम गुर्जर,आरक्षक कुलदीप सिकरवार,आरक्षक ऐश्वर्य वेंकट की सराहनीय भूमिका रही है।