Breaking News in Primes

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील

0 436

प्रेस वार्ता

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

 

संसदीय क्षेत्र 17-होशंगाबाद के लिए 26 अप्रैल तथा 18-विदिशा के लिए 07 मई को होगा मतदान 04 जून को होगी मतगणना

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी निर्वाचन कार्यक्रम तथा आदर्श आचार संहिता की जानकारी

 

 

रायसेन 16 मार्च 2024

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बारे में मीडिया प्रतिनिधियों को अगवत कराया गया। कलेक्टर दुबे ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। उन्होंने बताया कि रायसेन जिले की तीन विधानसभाएं सांची सिलवानी तथा भोजपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा में आती हैं तथा जिले की उदयपुरा विधानसभा लोकसभा संसदीय क्षेत्र-17 होशंगाबाद में आती है।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि संसदीय क्षेत्र 17-होशंगाबाद के निर्वाचन हेतु 28 मार्च 2024 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2024 निर्धारित है तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 05 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 08 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। संसदीय क्षेत्र-17 होशंगाबाद के निर्वाचन हेतु मतदान 26 अप्रैल 2024 को होगा तथा मतगणना 04 जून 2024 को की जाएगी।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने बताया कि संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के निर्वाचन हेतु 12 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नाम निर्वाचन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 है तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थिता वापिस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2024 निर्धारित की गई है। संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के निर्वाचन हेतु मतदान 07 मई 2024 को होगा तथा मतगणना 04 जून को की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने बताया कि संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा के लिए नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय रायसेन में प्राप्त किए जाएंगे।

 

जिला निर्वाचन अधिकारी दुबे ने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के लिए कार्यवाहियों तथा तैयारियों की जानकारी देते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जनजागृति में पत्रकारों की महती भूमिका है। उन्होंने गत विधानसभा निर्वाचन में भी मीडिया की रचनात्मक भूमिका की सराहना करते हुए लोकसभा आम निर्वाचन में भी सहयोग की अपेक्षा की है। दुबे द्वारा निर्वाचन प्रचार के दौरान अभ्यर्थियों राजनैतिक पार्टियों आदि के द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले विविध साधनों माध्यमों तथा खर्च आदि के लिए निर्धारित सीमाओं अनुमतियों एवं व्यय आदि के लिए आदर्श आचार सहिंता एवं अन्य अधिनियमों में वर्णित प्रावधानों तथा उनके उल्लंघन पर की जाने वाली कार्रवाई के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।

 

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए एफएसटी एसएसटी वीवीटी वीएसटी तथा एमसीएमसी कमेटी का गठन किया जा चुका है, जो निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग मतदाता बिना किसी व्यवधान के अपना मतदान कर सके इसके लिए विशेष सुविधा की गई है। साथ ही 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्ध मतदाताओं को घर पर ही मतदान की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि निर्वाचन संबंधी गतिविधियों की सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श आचार संहिता सभाओं एवं वाहनों की अनुमति प्रकाशकों एवं मुद्रकों के लिए निर्देश, संपत्ति विरूपण अधिनियम सहित आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक विकास शहवाल अपर कलेक्टर श्वेता पवार उप जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश सिंह सहित प्रिंट तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

कंट्रोल रूम स्थापित

 

लोकसभा आम निर्वाचन कार्य में सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय कम्पोजिट भवन में कक्ष क्रमांक-48 में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07482-299310 है। आमजनों की सुविधा हेतु भारत निर्वाचन शाखा में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टेक्ट सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसका टोल फ्री नम्बर 18002339272 तथा 1950 है।

 

मतदान केन्द्रों की संख्या

 

लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 1226 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 17-होशंगाबाद अंतर्गत उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र में 308 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इसी प्रकार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 18-विदिशा अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र भोजपुर में 310 मतदान केन्द्र, सांची में 332 मतदान केन्द्र तथा सिलवानी में 276 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

 

जिले में मतदाताओं की संख्या

 

रायसेन जिले में 08 फरवरी 2024 की स्थिति में कुल मतदाताओं की कुल संख्या 1024603 है। जिसमें 532048 पुरूष मतदाता, 492528 महिला मतदाता और 27 अन्य मतदाता शामिल हैं। जिले में जेण्डर रेशो 926 तथा ईपी रेशा 65.34 है।

 

प्रेस वार्ता में जानकारी दी गई कि संसदीय क्षेत्र 17-होशंगाबाद अंतर्गत आने वाले जिले के उदयपुरा विधानसभा में कुल 265301 मतदाता हैं, जिनमें 137575 पुरूष मतदाता, 127721 महिला मतदाता और 05 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 928, इपी रेशो 64.35, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2635, 18 से 19 वर्ष के 10908 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3914 मतदाता और 183 सर्विस मतदाता हैं।

 

इसी प्रकार संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा अंतर्गत आने वाले जिले के भोजपुर विधानसभा में कुल 260639 मतदाता हैं, जिनमें 135203 पुरूष मतदाता, 125423 महिला मतदाता और 13 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 928, इपी रेशो 68.08, पीडब्ल्यूडी मतदाता 3315, 18 से 19 वर्ष के 8402 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3130 मतदाता और 109 सर्विस मतदाता हैं।

 

सांची विधानसभा में कुल 268723 मतदाता हैं, जिनमें 139554 पुरूष मतदाता, 129172 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 926, इपी रेशो 64.54, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2794, 18 से 19 वर्ष के 9835 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3606 मतदाता और 182 सर्विस मतदाता हैं।

 

सिलवानी विधानसभा में कुल 229940 मतदाता हैं, जिनमें 119726 पुरूष मतदाता, 110212 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 921, इपी रेशो 64.48, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2015, 18 से 19 वर्ष के 9665 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 2914 मतदाता और 70 सर्विस मतदाता हैं।

 

संसदीय क्षेत्र 18-विदिशा में शामिल विधानसभा क्षेत्र विदिशा में कुल 227116 मतदाता हैं, जिनमें 116556 पुरूष मतदाता, 110553 महिला मतदाता और 07 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 948, इपी रेशो 65.24, पीडब्ल्यूडी मतदाता 1000., 18 से 19 वर्ष के 7512 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3170 मतदाता और 128 सर्विस मतदाता हैं।

 

बासोदा विधानसभा में कुल 213191 मतदाता हैं, जिनमें 111227 पुरूष मतदाता, 101958 महिला मतदाता और 06 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 917, इपी रेशो 62.97, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2472, 18 से 19 वर्ष के 8758 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 2855 मतदाता और 115 सर्विस मतदाता हैं।

 

बुधनी विधानसभा में कुल 275979 मतदाता हैं जिनमें 142676 पुरूष मतदाता, 133297 महिला मतदाता और 06 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 934, इपी रेशो 64.5, पीडब्ल्यूडी मतदाता 4930, 18 से 19 वर्ष के 8126 मतदाता, 80 वर्ष से अधिक आयु के 3801 मतदाता और 195 सर्विस मतदाता हैं।

 

इछावर विधानसभा में कुल 226355 मतदाता हैं, जिनमें 117748 पुरूष मतदाता, 108606 महिला मतदाता और 01 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 922, इपी रेशो 62.89, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2165, 18 से 19 वर्ष के 7828 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के 3924 मतदाता और 378 सर्विस मतदाता हैं।

 

खातेगांव विधानसभा में कुल 236400 मतदाता हैं जिनमें 121574 पुरूष मतदाता 114825 महिला मतदाता और 01 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेण्डर रेशो 944, इपी रेशो 66.85, पीडब्ल्यूडी मतदाता 2386, 18 से 19 वर्ष के 6306 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के 1579 मतदाता और 40 सर्विस मतदाता हैं।

 

पेड न्यूज की मॉनीटरिंग

 

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान टीवी चैनल केबल नेटवर्क समाचार पत्र सोशल मीडिया आदि संचार के माध्यमों में चलने वाले विज्ञापनों समाचारों सहित समस्त सामग्री की मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए इसके लिए मीडिया मॉनीटरिंग सेल की स्थापना की गई है। चुनाव प्रचार संबंधी विज्ञापनों के प्रसारण के लिए जिला एमसीएमसी समिति से सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होगा। साथ ही केबल नेटवर्क अधिनियम प्रेस एवं पुस्तक पंजीकरण अधिनियम लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

पीआरओ/स0क्र0 80/03-2024

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!