देश में लागू हुई आचार सहित, देखिए कब कहा होंगे चुनाव
*इन तारीखों में होगा MP की 29 सीटों पर चुनाव*
पहला चरण: 19 अप्रैल – 6 सीट
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण: 26 अप्रैल – 7 सीट
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
• तीसरा चरण: 7 मई – 8 सीट
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
• चौथा चरण: 13 मई – 8 सीट
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा
एक करोड़ 80 लाख इस लोकसभा चुनाव में नए वोटर :- राजीव कुमार , मुख्य चुनाव आयुक्त
47.1 करोड़ महिला मतदाता, 49.7 करोड़ पुरुष मतदाता .
:- राजीव कुमार , मुख्य चुनाव आयुक्त
चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, चुनाव का पर्व, देश का पर्व है। हमारी टीम चुनाव के लिए तैयार है।
राज्यों में जाकर समीक्षा की है। हम लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है। इस बार करीब 97 करोड़ वोटर्स है। 21 करोड़ युवा वोटर्स है।
85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता घर से वोट करेंगे :- राजीव कुमार , मुख्य चुनाव आयुक्त
EC: भारत के सभी एयरपोर्ट पर इनकम टैक्स चुनाव तक चेकिंग अभियान चलाएगा
EC: हर ज़िले में एक कंट्रोल रूम होगा।