लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ ही सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
रायसेन16 मार्च 2024
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे के निर्देशानुसार तत्काल सम्पूर्ण जिले में संपत्ति विरूपण की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुमति के बिना सार्वजनिक दृष्टि से आने वाली किसी सम्पत्ति को स्याही, खडिया, रेग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करने पर जुर्माने से दण्डनीय हो सकेगा। यदि किसी राजनैतिक दलों या अन्य व्यक्तियों द्वारा शासकीय एवं अशासकीय भवनों पर बैनर लगाए जाते हैं तथा विद्युत टेलीफोन के पोल पर झण्डे लगाए जाते हैं या अन्य प्रकार से सम्पत्ति विरूपण किया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।