*प्रेस नोट*
*थाना गंज पुलिस द्वारा किया 24 घण्टे के भीतर 1,50,000 रू कि चोरी का खुलासा*
बैतूल/दिनांक 14/03/24 को फरयादी अकुंश पित्ता प्रकाश राठौर उम्र 33 साल नि. दामजीपुरा मोहदा ,बैतूल ने थाना गंज आकर रिर्पोट किया कि ‘अज्ञात आरोपी द्वारा पंजाबी होटल के सामने मैकेनिक चौक के पास से उसकी स्कारपियो गाडी क्र एमपी 10 जीए 4538 से 150000 रू. चोरी कर लिए हैं।’ कि रिर्पोट पर थाना गंज में अपराध क्र 121/24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान क्षेत्र कस्बे में सीसीटीवी से चेक किया। जिसमे ज्ञात हुआ कि एक व्यक्ति उसकी मोटर साइकिल क्र एमपी 48 एमएच 5912 से फरयादी कि गाडी के पास आकर उसकी गाड़ी का कांच तोडकर ,गाड़ी में रखा बैग लेकर चला गया था तो वाहन क्र एमपी 48 एमएच 5912 के चालक कि तलाश पतारसी कि गई जो व्यक्ति *हितेन्द्र पिता संतकुमार आर्य उम्र 46 साल नि. विवेकानंद वार्ड हाल शिवाजी चौक बैतूल* का ज्ञात हुआ जिसे पुलिस अभीरक्षा मे लेकर पूछताछ कि गई।आरोपी द्वारा गाडी में रखे 150000 रू. चोरी करना स्वीकार किया बाद आरोपी से 150000रू जप्त किये गये है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
*उपरोक्त कार्यवाही मे निरी.रविकान्त डहेरिया, उनि संदीप परतेती, सउनि किशोरीलाल सल्लाम, प्रआर सीताराम, प्रआर संदीप इमाना, आर अनिरूध्द, आर नवीन, आर दुर्गेश, आर हेमन्त बडकुर, आर नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही है ।*