*सर्व सम्मति से बनी फलियां कि नई पेसा ग्राम सभा*
जनपद पंचायत भीमपुर की ग्राम पंचायत पिपरिया के को नवीन ग्राम सभा गठन के लिए प्रस्ताव पारित किया गया बैठक में जीरूढाना के लोगों द्वारा मिलकर नवीन ग्राम सभा गठन की प्रक्रिया पूरी की नई ग्राम सभा बनाने के लिए बुजुर्ग पटेल युवाओं महिलाओं की सहभागिता रही हैं, पेसा एक्ट ब्लॉक अध्यक्ष शिवदीन धुर्वे ने पेसा एक्ट के बारे में बताया ग्राम सभा के माध्यम से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया जिससे ग्रामीण जनों ने बहुत ध्यानपूर्वक सुना ग्राम सभा की समितियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा आदिवासी समाज के रीति रिवाज परंपरा व संस्कृति के विषय में ग्राम वासियों को बताया गया सभी ग्रामीण जनों द्वारा ग्राम सभा का नजरी नक्शा बनाया गया है ग्राम सभा का प्रस्ताव प्रारूप अनुविभागीय अधिकारी द्वारा सत्यापित करने के लिए ग्राम पंचायत सचिव को दिया गया पेसा मोबिलाइजर दिनेश उइके रमेश उमेरे रोजगार सहायक, अजोबसिंग चौहान ,बब्बूसिंह पदम जनपद सदस्य ,मुन्ना उईके, हजोरी मर्सकोले, अर्जुन यूके ग्रामीण उपस्थित थे