टांडा बरूड़ थाने के नवागत थाना प्रभारी द्रारा थाना परिसर पर जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया
जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नवागत थाना प्रभारी अलका मेनिया उपाध्ये द्रारा कानुनों के बारे में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता को बताया गया की हेल्प लाइन नंबर 100 हेलप लाइन नंबर 112 महिला हेल्पलाइन नंबर 1090/91 चाईल्ड हेल्प लाइन नंबर 1005991480 जनसाहस हेल्पलाइन नंबर 10030002852 मजदूर हेल्पलाइन नंबर 180012011211 गुड टच बेंड टच आदि के बारे में जानकारी बताई गई
खरगोन जिले का टांडा बरूड़ थाना के नवागत थाना प्रभारी द्रारा शासन प्रशासन के दिशा-निर्देशों पर थाना परिसर पर आज जनता और पुलिस के बिच वार्तालाप हो सके इसलिए जनसंवाद कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम की शुरुआत एएसआई दिनेश चागौड की गई नवागत थाना प्रभारी अलका मेनिया उपाध्य द्रारा माईक के माध्यम से जनता से विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा गया की कानून व्यवस्था हम सब बनाये रखें महिलाओं ओर बच्चों के लिए सरकार ने कानून बनाया गया वह थाना प्रभारी अलका मेनिया उपाध्य द्रारा जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता को बताया गया की घेरलु हिस्सा में बेचारी महिलाएं बता नहीं सकती हैं इसी प्रकार यातायात नियमों के बारे भी बताया गया कोई भी पिता अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं दे चलाना के लिए क्योंकि उसके हाथ पैर ब्रेक कल्च तक नहीं पहुंच पा रहे हैं पुलिस और जनता के बीच जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित नवागत थाना प्रभारी अलका मेनिया उपाध्ये एएसआई दिनेश चागौड थाना पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहे