फसल पर बेमौसम बारिश की मार फिर तेज हवा के साथ चार रोज पहले भी बारिश के साथ
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
कई जगह गिरे थे ओले अन्नदाताओं की टूटी कमर
रायसेन।आसमान में काले बादलों के कारण एक बार फिर से शुक्रवार 1 मार्च को शाम को ही अंधेरा छा गया। ठंडी हवाएं चलने से मौसम में फिर से ठंठक घुल गई।जबकि शनिवार को दोपहर चटक धूप खिलने से अप्रैल माह की गर्मी पड़ने से लोगों का पसीना बह निकला।लेकिन शाम के वक्त मौसम ने फिर से करवट ली।आसमान पर छाए काले बादलों ने शनिवार को सुबह करीब साढ़े 5 बजे गरज चमक के बीच इस दौरान तेज और फुहारों की बारिश भी हुई।बेमौसम बारिश ने एक बार फिर से दिल धड़कने लगा।बारिश का दौर लगभग घण्टेभर चला।इसके 4 रोज पहले भी जिले में बेमौसम बारिश के बीच आफत के ओलों की बारिश हुई थी।
तीन दिन से बदल रहे मौसम के मिजाज के बाद शुक्रवार को दोपहर बाद तक सब कुछ ठीक ठाक था,तेज धूप खिली हुई थी।शाम के वक़्त लेकिन अचानक बादल छाए और शाम साढ़े 7 बजे शहर घटाओं के घिर जाने के साथ ही शनिवार को।अल सुबह बारिश शुरू हो गई। सुबह पौने 7 बजे तक बादलों के गरज चमक के साथ रुक रुक कर बारिश होती रही। जिससे रायसेन बाईपास सहित चांदना महू पथरई,सुन्ड सालेरा पाली मिर्जापुर, संग्रामपुर अंडोंल तौर हक़ीमखेड़ी सांचे त भादनेर खरगावली नरापुरा गनेरा बाग पीपलखेड़ा सराय क्षेत्र की चना गेंहूं में खड़ी फसलें तेज आंधी हवा से आड़ी हो गईं हैं।
किसानों ने बताया कि इससे फसलों को काफी नुकसान बताया जा रहा है।
शनिवार को सुबह पौने 10 बजे के बाद से नगर में बादलों का डेरा छाया और अंधेरा सा छाने लगे।इस बीच मौसम में ठंडक भी घुल गई। उधर कौड़ी मेहगांव परवरिया गिरवर पगनेश्वर ढंकना चपना सलामतपुर सांची सहित मिनी पंजाब कहे जाने वाले पैमत ब्यावरा धनोरा बनगवां अल्ली करैया मासेर करमोदिया आदि गांव के किसान सुबह अपने खेतों की फसलों को देखने के लिए चले गए।
मालूम हो कि गेंहू चना मसूर की खड़ी फसल पर बखड़ी फसल पर ओलावृष्टि होने से फसलों को काफी नुकसान की आशंका है। इससे किसान परेशान हैं और बारिश के बीच में ही अपने खेतों को देखने निकल पड़े थे।
कलेक्टर अरविंद दुबे ने भी बारिश थमते ही अन्नदाताओं के खेतों में पहुंचे और किसानों से मिलकर नुकसानी को देखा। इसके बाद राजस्व कृषि विभाग की टीम को उचित मुआवजा दिलाए पूरी सजगता से फसलों का आंकलन कर रिपोर्ट जल्दी भेजने को कहा गया।
जिले की तहसीलों में कई जगह बारिश हुई है जिससे पक चुकी फसल को नुकसान माना जा रहा है। तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलों तेज आंधी से कई खेतों में फसल पूरी तरह बिछ गई थी।इससे गेंहू की बाली टूट जाएगी और कई जगह यह फसल अब खड़ी नहीं हो पाएगी जिससे किसानों को नुकसान होना तय माना जा रहा है। गेंहू के साथ ही चना मसूर की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है।भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर ने भी खेतों में फसलों को देखकर जायजा लिया और अन्नदाताओं के आंसू पोंछें।फसल नुकसान का सर्वे करवाकर सरकार से उचित राहत राशि दिलाने की बात भी कही।