शहडोल से गणेश केवट कीरिपोर्ट
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में शहडोल जिला उत्कृष्ट, की गई सराहना
शहडोल 28 फरवरी 2024- मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव राजस्व श्री निकंुज श्रीवास्तव ने आज राजस्व महा अभियान के तहत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, नक्शा तरमीम, सीएम हेल्पलाइन, ई-केवाईसी सहित अन्य किये गए कार्याें की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान शहडोल जिला राजस्व महा अभियान के तहत किये गए कार्याें में उत्कृष्ट होने पर प्रमुख सचिव ने सराहना की।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शहडोल जिले में राजस्व महा अभियान के तहत अभिलेख दुरूस्तीकरण के प्राप्त आवेदनों का 74 प्रतिशत, नामातंरण के प्राप्त आवेदनों का 98 प्रतिशत, बंटवारा 96 प्रतिशत, नक्शा तरमीम 2.79 प्रतिशत, समग्र ई-केवाईसी 14.15 प्रतिशत, सीमांकन 99.90 प्रतिशत निराकरण किया गया। राजस्व महा अभियान 10 मार्च 2024 तक जारी रहेगा।