महामाया चौक में किसानों को एमएसपी के समर्थन मूल्य में उपज दिलाए जाने के समर्थन में कांग्रेस पार्टी का एक दिवसीय
महामाया चौक में किसानों को एमएसपी के समर्थन मूल्य में उपज दिलाए जाने के समर्थन में कांग्रेस पार्टी का एक दिवसीय
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
धरना देकर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन धरने में गरजे कांग्रेसियों ने कहा-₹3 हजार का किया भाजपा ने वादा 2300 में खरीद रहे गेहूं
रायसेन। किसान आंदोलन के समर्थन में जिला कांग्रेस पार्टी ने करीब तीन घंटे गुरुवार को दोपहर महामाया चौक परिसर में धरना दिया। इसके बाद कांग्रेसियों द्वारा नारेबाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार मप्र की डॉ मोहन यादव सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए ट्रैफिक पुलिस थाने पहुंचे।जहां कांग्रेसियों ने नवागत रायसेन तहसीलदार हर्ष विक्रम सिंह को ज्ञापन भी सौंपा।इस अवसर पर एसडीओपी पुलिस मोहन सारवान विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुमताज खान ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि
एमएसपी रेट पर उपज खरीद की गारंटी की किसानों की मांग जायज है। साथ ही कांग्रेस ने आरोप लगाया की भाजपा ने वचन पत्र में गेहूं की जो रेट बताई उससे कम पर खरीदी की तैयारी है।उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की बार्डर पर किसानों द्वारा उपज का दाम उचित दिए जाने की जायज मांगों को लेकर किसान जब आंदोलन कर रहे हैं तो केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार किसानों पर अश्रु गैस के गोले दागकर उन पर जुल्म कर रही है।उनकी जायज मांगों को सुनने की बजाय किसानों को दमन करने का कार्य कर रहीं हैं सरकारें।
जहां रायसेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहा कि भाजपा किसानों से किए गए वादे भूल गई है।जबकि भाजपा के वचन पत्र में गेहूं का समर्थन मूल्य तीन हजार रुपए क्विंटल करने का वादा किया गया था।लेकिन गेहूं 2300 रुपए क्विंटल खरीदा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है और किसानों की एमएसपी की मांग जायज है। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि किसानों को उनकी उपज का जायज एमएसपी रेट का वादा भाजपा सरकारों में सत्ता की वापसी के लिए किया था।लेकिन वह अपने वादों दावों से बेपटरी होने लगी है।मजहर कबीर अबरार खान नाना बोले कि किसानों की धान के अच्छे दाम मिलने कई किसान अपने हक अधिकारों के लिए लंबे अरसे से लड़ाई लड़ रहे है।लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं हैं।इसीलिए रायसेन जिले भर के हजारों किसान परेशान हैं।
इस दौरान सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।प्रमोद साहू एडवोकेट बोले किसरकारें किसानों के साथ किए गए अपने वादों से साफ मुकर गई हैं।साथ ही मोदी सरकार की गारंटी योजना भी झूठी हैं।कांग्रेस नेता डॉ जीसी गौतम डॉ एसके झारिया ने धरने में कहा कि किसानों को उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है।जब किसान हक अधिकारों के लिए दिल्ली में जब आंदोलन कर रहे हैं तो उनकी आवाज को दबाया जा रहा है केंद्र की मोदी सरकार के जरिए।मजहर कबीर संतोष शर्मा एडवोकेट ने कहा कि खुद को डबल इंजन की सरकारें कहने वाले नेता किसानों से वादा कर क्यों मुकर रहे हैं।वादा तो आपको किसानों के हित में निभाना पड़ेगा वरना किसानों के साथ कांग्रेसी भी आंदोलन में उनका साथ देंगे।मोदी सरकारी स्वामी नाथन आयोग की सिफारिशें लागू करें।जिला कांग्रेस संगठन मंत्री नारायण सिंह ठाकुर मिर्जा मसर्रत बेगआरिफ खान कनोरा सरदार सुरजीत सिंह बिल्ले बोले कि अन्नदाताओं को उनके हक अधिकारों को हम दिलाकर ही रहेंगे।भाजपा सरकारों की बिसात सिर्फ झूठ और फरेब पर टिकी हुई है।
जनपद सदस्य रामबाबू सराठे, लालजी राम ठाकुर हकीम उद्दीन मंसूरी ने कहा कि अन्नदाताओं के साथ सरकारें सिर्फ ठगने और झूठ बोलने का काम कर रही हैं।लेकिन हम आपसे यह वादा करते हैं कि किसानों के हक अधिकारों के लिए सड़कों पर उतरकर लड़ाई लड़ ते रहेंगे।पार्षदअजीजा बी रवि यादव दीपक थोरात ने धरने को संबोधित करते हुए बोले कि बिजली के बिल किसानों को करंट मार रहे हैं।किसानों की आमदनी भाजपा सरकारें दोगुनी करने का वायदा कर बार बार सत्ता में आईं।लेकिन इन सरकारों ने कृषि लागत जरूर दो गुना बढ़ा दी है।बेमौसम बारिश की दोहरी मार से परेशान रायसेन जिले के अन्नदाताओं का हुआ फसल नुकसान का पूरी ईमानदारी लगन से सर्वे राजस्व अधिकारी कर्मचारी जरूर करवा दें।तो बेहतर होगा।धरने का संचालन ब्लॉक कांग्रेस रायसेन अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने किया।इस अवसर परधरने में एडवोकेट रेहान खान सांची ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष राजपूत प्रदीप दीक्षित वसीम कुरैशी शकील खान सांची लक्ष्मी देवी चन्देल हसीब हिंदुस्तानी राजू माहेश्वरी रमाकांत मीणा प्रमेश पिंकू यादव विजय राम लोहट संजय विश्वकर्मा, भुवनेश दुबे,प्रेम नारायण मीणा आदि उपस्थित हुए।कांग्रेस के इस प्रदर्शन के दौरान खर्च मे कमी का प्रयास भी दिखा। ज्यादा तामझाम की बजाय कांग्रेस ने सामान्य तरीके से धरना प्रदर्शन किया।