Breaking News in Primes

मनोज प्रजापति लखनपुर थाने की जिम्मेदारी सोपी गई

0 253

लखनपुर // के आर कौशिक ब्यूरो अंबिकापुर सरगुजा 28 फरवरी बुधवार को मनोज प्रजापति लखनपुर थाने की जिम्मेदारी सोपी गई थाना प्रभारी लखनपुर का पदभार ग्रहण कर लिया है। थाना प्रभारी प्रजापति ने कहा क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता होगी साथ जनता और पुलिस के तालमेल बनाकर नशा आपराधिक मामलों को रोकने का प्रयास किया जाएगा थाना प्रभारी प्रशिक्षु शुभम तिवारी के अन्यत्र तबादले के बाद मनोज प्रजापति ने दूसरी बार थाना लखनपुर में पदभार ग्रहण किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!