Breaking News in Primes

स्कूल संचालक एवं प्रायवेट शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा

0 291

स्लग- स्कूल संचालक एवं प्रायवेट शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को सौंपा

*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

ज्ञापन।

कितनी तारीख है

24 फरवरी 2024

मध्य प्रदेश जिला रायसेन

एंकर- रायसेन जिला मुख्यालय के एक प्राइवेट स्कूल के संचालक के सुपुत्र पर हुई झूठी एफआईआर दर्ज की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर पीसी शाक्य को सौंपा ज्ञापन ।

 

वोओ 01 सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स जिला रायसेन ने मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर पीसी शाक्य को एक ज्ञापन सोपा है ज्ञापन में मांग की गई है कि विगत दिनों एक प्राइवेट स्कूल के संचालक के सुपुत्र पर झूठा प्रकरण दर्ज किया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए अगर जांच में दोषी पाया जाता है तो कार्यवाही अवश्य होना चाहिए।

ज्ञापन में कहा गया है कि प्राइवेट स्कूल रायसेन में पदस्थ कर्मचारी ने झूठे तथ्यों पर एवं असत्य आधार पर अपनी पत्नी से स्कूल संचालक के सुपुत्र पर झूठा छेड़छाड़ व दुष्कर्म का प्रकरण रायसेन थाने में दर्ज कराया गया है जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए ।

 

वीओ 01 शुभम उपाध्याय

एबीवीपी नेता रायसेन मप्र

 

वीओ 02 शिक्षिका

स्कूल रायसेन

 

वीओ 03 राजेश राजौरिया

अध्यक्ष

सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स जिला रायसेन मप्र

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!