शहडोल 22 फरवरी 2024जिले में रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण की शिकायत प्राप्त होने पर कलेक्टर वंदना वैद्य आदेशानुसार आज खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग संयुक्त रूप से जांच किया गया ग्राम बिजौरी तहसील सोहागपुर जिला शहडोल में सोन नदी से रेत का उत्खनन कर नदी के किनारे पर शासकीय भूमि में रेत का अवैध भण्डारण किया जाना पाया गया | जांच दल को देखकर अवैध भण्डारणकर्ता मौके से भाग निकले मौके पर अवैध रूप से भंडारित रेत को जप्त किया गया तथा जिले के वैध ठेकेदार मेसर्स सहकार ग्लोबल लिमिटेड मुंबई को 9 डग्गी रेत (45 घन मीटर) सुपुर्दगी में देकर सुरक्षार्थ उठवाकर रखवाया गया| जिले के स्वीकृत रेत खदान ग्राम चाका घाट में रेत के अवैध उत्खनन/नियमों के उल्लंघन के सम्बन्ध में शिकायत की जांच की गई जांच दौरान रेत का नियम विरुद्ध उत्खनन होते नहीं पाया गया|