Breaking News in Primes

रीवा कमिश्नर से लेकर सिंगरौली कलेक्टर तक गरीब महिला ने खटखटाया दरवाजा

0 313

रीवा कमिश्नर से लेकर सिंगरौली कलेक्टर तक गरीब महिला ने खटखटाया दरवाजा

 

सिंगरौली में महिला बाल विकास के चितरंगी परियोजना का कारनामा

 

चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी का प्राथी ने लगाया गंभीर आरोप

 

मनीष कुमार राठौर / 8109571743

 

भोपाल / सिंगरौली । मध्यप्रदेश के अंतिम छोर पर बसा सिंगरौली जिला जहा पर आने वाली चितरंगी जनपद के अंतर्गत ग्राम टिकुरीटोला की आवेदक ने महिला एवम बाल विकास विभाग चितरंगी के परियोजना अधिकारी पर आरोप लगाया की उनके द्वारा जिस महिला की भर्ती की गई है उसके द्वारा आवेदन कर नियुक्त होने के बाद गरीबी रेखा के राशन कार्ड पर मिलने वाले अतिरिक्त अंक के लिए फर्जी राशन कार्ड बनाया है । जिसकी शिकायत महिला के द्वारा संभाग से लेकर जिला और जनपद स्तर पर की गई, जिसको लेकर उच्च अधिकारियों ने जांच तक करने के आदेश दिए और प्राथी को न्याय दिलाने के लिए कहा गया । परंतु सिंगरौली जिलें में बैठे महिला बाल विकास के अधिकारियों के कान तक जूं नहीं रेंगी और आर्थिक अनियमित्त के साथ व्यक्तिगत लाभ के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के भर्ती नियम को दरकिनार रखते हुए अनावेदिका को लाभ पहुंचाया गया है ।

 

 

संभाग सहित जिलें के आदेश को ठेंगा दिखाते चितरंगी के परियोजना अधिकारी

 

 

संभाग रीवा से महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक मैडम के भ्रमण पर भी प्रार्थिया द्वारा आवेदन पत्र दिया गया जिसमे संयुक्त संचालक मैडम रीवा द्वारा पत्र क्रं०/संयु. संचा./म.बा.वि./शिका. / 1018 दिनांक 5.9.23 जारी करते हुये लेख किया गया है कि आंगनबाडी केन्द्र टिकुरीटोला में की गई नियुक्त गलत है उसे तत्काल निरस्त किया जाए । वही कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला-सिंगरौली द्वारा अपने कार्यालय का पत्र क्रमांक/3113/मबावि/icds/2023 दिनांक 25.09.2023 मे महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी चितरंगी 02 को आंगनबाडी केन्द्र टिकुरीटोला में की गई नियुक्त गलत है उसे तत्काल निरस्त करने का लेख किया गया। वही पुनः कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला-सिंगरौली द्वारा अपने कार्यालय का पत्र 3158/मबावि/ icds/2023 दिनांक 29.09.2023 में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी चितरंगी 02 को जांच किया जाकर प्रतिवेदन देने हेतु संशोधित पत्र जारी किया गया।

 

 

क्या है मामला ?

 

आवेदक ने बताया कि शासन के नियम है कि आवेदक महिला को उसी स्थिति मे बीपीएल के अंक दिये जायेगे जब उसका बीपीएल विज्ञापन जारी होने के दिनांक से पूर्व से बीपीएल सूची में नाम हो, जबकि नियुक्त आवेदिका प्रतिभा कुमारी बैस / प्रवीण कुमार बैस का नाम बीपीएल मे दिनांक 13.07.2023 को जुडा है जबकि विज्ञापन दिनांक 01.07.2021 को जारी हुआ है। कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला-सिंगरौली द्वारा भी अपने कार्यालय के पत्र क्रमांक 101/मबावि/icds/2023 दिनांक में 12.01.2023 जो तहसीलदार तहसील चितरंगी जिला- सिंगरौली को जांच हेतु लेख किया गया है कि आवेदिका प्रतिभा कुमारी / प्रवीण कुमार बैस द्वारा आवेदन पत्र के साथ संलग्न बीपीएल राशन कार्ड विज्ञापन जारी होने के बाद दिनांक 12.07.2021 का है। अब देखना होगा कि न्याय के लिए आवेदक को कब तक भटकना पड़ेगा ।

 

क्या कहना है ।

 

सिंगरौली जिलें के महिला बाल विकास अधिकारी को जानकारी लेने के लिए कॉल किया गया परंतु कॉल नहीं लगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!