लोकेशन धामनोद
*स्कूल बस टकराई ट्रांसफार्मर से नगर परिषद व mpeb की लापरवाही नतीजा या ड्राइवर की लापरवाही
*
धामनोद :- नगर के कहार मोहल्ले मै आज सुबह एक बड़ा हादसा होते हुवे बच गया जब एक निजी स्कूल आदर्श एकेडमी स्कूल की बस कहार मोहल्ले में लगे mpeb की ट्रांसफार्मर से जा टकराई । टक्कर इतनी जोरदार थी की ट्रांसफार्मर ही उखाड़ दिया टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के रहवासी दौड़े और बच्चो को देखा गनीमत ये रहा इस दुर्घटना मै किसी भी बच्चे को कोई चोट नही आई हादसे के बाद बस ड्राइवर बस को निकालकर स्कूल ले गया हादसे के समय बस में 18 बच्चे बैठे हुए थे कही न कही ड्राइवर की भी लापरवाही का नतीजा बच्चो को भुगतना पड़ता ।वही स्थानीय नागरिकों की माने तो नगर परिषद द्वारा हादसे की जगह पर नाली निर्माण किया गया था जिसे पूरी तरह से मुरुम से नही ढका गया उसी स्थान पर वार्ड का कचरा भी इकठ्ठा किया जाता है जिसे उठाने के लिए नगर परिषद का ट्रेक्टर भी हादसे के वक्त रोड पर ही खड़ा था इस वजह से रास्ता सकड़ा हो गया और बस mpeb के ट्रांसफार्मर मै जा घुसी । वार्ड के रहवासियों का आरोप है कि उन्होंने रास्ते पर लगी डीपी को हटाने का आवेदन एमपीईबी ऑफिस मै दिया था परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और यह कहा गया की डीपी हटाने के पैसे लगते है पैसे दो तो dp हट जाएगी बहरहाल नगर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया अब देखना ये है की आगे भी यह समस्या इसी तरह बनी रहेगी या विभाग रहवासियों की समस्या का हल निकल जायेगा तब के लिए बने रहिए हमारे साथ