फसल बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
किसानों को रबी वर्ष 2023-24 फसल बीमा पॉलिसी का किया वितरण
बैतूल/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा 29 जनवरी को फसल बीमा पाठशाला का आयोजन किया गया। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला बैतूल के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के जिला प्रबंधक राकेश कुमार बैरवा द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से कैसे जुड़े व फसल बीमा योजना से होने वाले लाभों की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ उप संचालक कृषि श्री आनंद कुमार बड़ोनिया एवं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री महेश्वर सिंह चंदेल द्वारा रबी वर्ष 2023-24 फसल बीमा पॉलिसी का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री यशवंत मुन्ना मानकर किसान मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष, श्री कमलेश रावत मंडल अध्यक्ष, श्री पर्वत धोटे किसान मोर्चा उपाध्यक्ष एवं किसान उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के अंतर्गत रबी मौसम 2023-24 की फसल बीमा पॉलिसी का वितरण जिले की सभी तहसीलों के सभी पटवारी हल्का के ग्रामों में बीमित किसानों को 28 जनवरी से किया जा रहा है। इस दौरान एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा फसल बीमा पाठशाला का आयोजन कर किसानों को फसल बीमा के लाभ के बारे में जानकारी दी जाएगी एवं पॉलिसी वितरण किया जाएगा।